New Zealand vs Pakistan World Cup warm-up Match: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम से उनकी टीम को वर्ल्ड कप में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। बाबर आजम पहली बार भारतीय सर जमीं पर क्रिकेट मैच खेलने आए हैं। वर्ल्ड कप से पहले वार्म अप मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने अर्धशतक जड़कर अपने फॉर्म को हासिल कर लिया है। बाबर आजम की कोशिश इस फॉर्म को ऐसे ही बरकरार रखने की होगी।
फॉर्म में लौटे बाबर आजम: एशिया कप में नेपाल के खिलाफ 151 रनों की पारी खेलने के बाद बाबर आजम लगातार बेहतर प्रदर्शन नहीं कर सके थे। बाबर आजम अगले मुकाबले में भारत और श्रीलंका के खिलाफ संघर्ष करते नजर आए थे। ऐसे में वर्ल्ड कप से ठीक पहले उनके बल्ले से इस तरह का प्रदर्शन टीम को राहत पहुंचाएगा। बाबर आजम की कोशिश भारत में होने वाले वर्ल्ड कप में अधिकतर मैचों में बल्ले से रन बनाने की होगी।
भारत में पहली बार लगाया अर्धशतक: भारत में पहली बार क्रिकेट मैच खेलने बाबर आजम आए हैं और आते ही उन्होंने अर्धशतक लगाने में सफलता हासिल की। बाबार आजम के करियर में ऐसा पहली बार हुआ है जब वह भारतीय सरजमीं पर अर्धशतकीय पारी खेलने में सफल रहे हैं। पाकिस्तान की टीम भारत के खिलाफ 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच खेलेगी दोनों ही देशों के फैंस की नजर इस मुकाबले पर है।
नीदरलैंड से होगा सामना: बाबर आजम अपनी फॉर्म को जारी रखना चाहेंगे। पाकिस्तान को वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला नीदरलैंड के खिलाफ 6 अक्टूबर को खेलना है। पाकिस्तान ने दो विकेट जल्दी गंवा दिए थे। इसके बाद बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने 100 से अधिक रनों की साझेदारी कर टीम के स्कोर को आगे बढ़ाने का काम किया। बाबर आजम ने वॉर्म अप मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 80 रनों की पारी खेली।