अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन शुक्रवार को G20 सम्मेलन में शामिल होने के लिए नई दिल्ली पहुंचने के बाद सीधे प्रधानमंत्री आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर पहुंचे। इस दौरान उनका प्रधानमंत्री मोदी ने गर्मजोशी से स्वागत किया।
इस अवसर पर दोनों नेताओं के बीच कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई है। इस मुलाकात को लेकर PMO ने कहा कि कई अहम मुद्दों पर बातचीत हुई है। दोनों नेता की बातचीत इस बात पर केंद्रित थी कि भारत और अमेरिका के रिश्ते और मजबूत किए जाएं।
उनकी चर्चाओं में कई तरह के मुद्दे शामिल रहे और इससे भारत और अमेरिका के बीच संबंध और गहरे होंगे। इसके पहले बाइडेन के पालम एयरपोर्ट पर उतरने के बाद केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने उन्हें रिसीव किया। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन इसके बाद भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी और उनकी बेटी माया से भी मिले।
दोनों नेताओं के बीच मुलाकात से पहले अमेरिका के NSA जैक सुलीवान ने बताया था कि दोनों देशों के बीच सिविल न्यूक्लियर टेक्नोलॉजी में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा होगी। इस दौरान छोटे मॉड्यूलर परमाणु रिएक्टरों पर भी समझौता हो सकता है। इसके अलावा दोनों देशों के बीच GE जेट इंजन डील पर भी बात आगे बढ़ सकती है।
इस बैठक के दौरान 5G और 6G स्पेक्ट्रम, यूक्रेन युद्ध, सिविल न्यूक्लियर क्षेत्र में प्रगति और उभरती प्रौद्योगिकियां पर भी चर्चा हो सकती है। इसके अलावा दोनों देशों के नेताओं के बीच गरीबी से लड़ने के लिए वर्ल्ड बैंक सहित दूसरे मल्टीलेटरल डेवलपमेंट बैंक की क्षमता बढ़ाने और कई दूसरे ग्लोबल चैलेंज पर भी बात होगी।