India Weather Forecast : दक्षिण पश्चिम मानसून वापसी में विकराल रूप दिखा रहा है। ओडिशा में तेज बारिश और वज्रपात से 12 लोगों की मौत हो गई है।
India Weather forecast : दक्षिण पश्चिम मानसून वापसी में विकराल रूप दिखा रहा है। ओडिशा में तेज बारिश और वज्रपात से 12 लोगों की मौत हो गई है। कई जिलों में हुए वज्रपात में करीब 14 लोग घायल भी हुए हैं। भारतीय मौसम विभाग यानी IMD ने अगले चार दिनों में राज्य के कई हिस्सों में अत्याधिक बारिश की संभावना जताई है। भुवनेश्वर और कटक में 12 और 95.8 मिलीमीटर बारिश हुई। कई तटीय शहरों में भी वज्रपात के साथ बारिश हुई है।
ओडिशा राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण OSDMA ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कहा-‘3 सितंबर को दोपहर सवा तीन बजे तक राज्य में बादल से बादल बिजली गिरने की 1976 और बादल से जमीन पर बिजली गिरने की 1264 घटनाएं दर्ज की गईं’ इससे पहले 2 सितंबर की शाम 5 बजे तक राज्य में बादल से बादल बिजली गिरने की 36,597 और बादल से जमीन पर बिजली गिरने की 25,753 घटनाएं दर्ज की गईं थी’