चण्डीगढ़ : हरियाणा सरकार ने आगामी 5 जून, 2016 को प्रस्तावित जाट आरक्षण आंदोलन के मद्देनजर राज्य के सभी मंडल आयुक्तों और जिला उपायुक्तों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने मंडल क्षेत्र व जिला से संबंधित स्थिति रिपोर्ट निर्धारित प्रोफार्मा में 3 जून, 2016 को दोपहर 12.00 बजे तथा प्रतिदिन सायं 6.00 बजे तक भिजवाना सुनिश्चित करें। यह रिपोर्ट हरियाणा सिविल सचिवालय में स्थापित कंट्रोल रूम के फैक्स नंबर 0172-2740519, 0172-2740526 और ईमेल situationreportcs@gmail.com पर भेजनी होगी।
यह जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि डयूटी पर नोडल अधिकारी का नंबर 0172-2743492 हैं। उन्होंने बताया कि यह स्थिति रिपोर्ट एक निर्धारित प्रोफार्मा में भर कर भेजनी होगी।