बरेली : भारतीय रेल की रफ्तार को बढ़ाने के लिए स्पेन से लायी गयी सेमी हाई स्पीड टैल्गो भारत में आ चुकी है। ट्रेन का ट्रायल आज बरेली के इज्जतनगर स्टेशन से देवरनियां तक 30 किलोमीटर दूरी के बीच किया गया। ट्रेन रफ्तार भोजीपुरा स्टेशन तक 40 किलोमीटर की स्पीड वह देवरनियां त 62 की स्पीड से चलायी गयी।
ट्रायल के दौरान स्पेन से लाए गए कोच को ट्रेन में लगाकर चलाया गया। कोच के भीतर बालू के बोरे भरे गये थे। सभी पांच कोच में बालू के बोरे रखे गये थे। पहले ट्रायल में किसी भी तरह की कोई बड़ी खामी नहीं आयी है।
सेंसर ट्रायल के दौरान ट्रेन में दो खास इंजिन लगाये गये थे। दोनों कोच भारत के थे और ट्रेन के दोनों छोर पर लगाये गये थे। दोनों इंजिन की क्षमता 250 किलोमीटर स्पीड से दौड़ सकते हैं। ट्रायल के लिए लखनऊ से टीम बरेली आयी है। ट्रेन की स्पीड को बढ़ाकर इसका ट्रायल किया जाएगा।
नॉर्दर्न रेलव के जीएम राजीव मिश्र भी बरेली पहुंचे और वह सेंसर ट्रायल की सुरक्षा मानकों का जायजा लेंगे। ट्रायल की रिपोर्ट रेलवे बोर्ड को भेजी जाएगी। ट्रेन के कुल तीन ट्रायल किये जायेंगे जिसमें इसकी स्पीड को बढ़ाकर देखा जाएगा।
ट्रेन का पहला ट्रायल मुरादाबाद से सहारनपुर के बीच आज होना है जबकि दूसरा ट्रायल मथुरा से पलवल व तीसरा ट्रायल दिल्ली से मुंबई के बीच होगा जहां इसकी रफ्तार को 250 किलोमीटर होगी।