चण्डीगढ़ : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि लाडवा हल्के के नवनिर्माण करने पर राज्य सरकार की तरफ से विभिन्न योजनाओं और परियोजनाओं पर करीब 150 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाएगी। हालांकि पिछले डेढ़ वर्ष में किसी जनसभा में घोषणा किए बिना 115 करोड़ रुपए की राशि विकास कार्यो पर खर्च की जा चुकी हैं। लाडवा हल्के के लोगों की तरफ से विकास रैली के संयोजक एवं विधायक डा. पवन सैनी ने करीब 30 मांगों को जनसभा में रखा, इन सभी मांगों को विभागीय अड़चनों के दूर करने के बाद शीघ्र पूरा किया जाएगा। इतना ही नहीं गुडग़ांव में हैपनिंग हरियाणा के तहत 522 निवेशकों ने हरियाणा में निवेश करने की मंजूरी दे दी हैं। इन निवेशकों में से ही लाडवा, थानेसर, शाहबाद, इन्द्री व रादौर में बड़े उद्योग लगाए जांएगे और इस क्षेत्र के हजारों युवाओं को रोजगार मिल पाएगा।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज लाडवा अनाजमंडी के प्रांगण में लाडवा विधायक डा. पवन सैनी द्वारा आयोजित विशाल विकास रैली को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले, मुख्यमंत्री मनोहर लाल को लाडवा विधायक डा. पवन सैनी ने गद्दा भेंटकर सम्मानित किया। इस दौरान लाडवा विधायक ने राज्यमंत्री कृष्ण कुमार बेदी, राज्य मंत्री कर्ण देव कम्बोज, राज्य मंत्री नायब सिंह सैनी, सांसद राजकुमार सैनी, मुख्य संसदीय सचिव श्याम सिंह राणा, थानेसर विधायक सुभाष सुधा, मुख्यमंत्री के ओएसडी अमरेन्द्र सिंह, भाजपा प्रभारी रामेश्वर चौहान, भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मवीर मिर्जापुर, भाजपा नेता जयभगवान शर्मा डीडी, धर्मवीर डागर को बड़ी सादगी से जयफल देकर सम्मानित किया।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने विशाल जनसभा में उमड़ी भीड़ पर विकास रैली के संयोजक डा. पवन सैनी व उनकी टीम को बधाई देते हुए कहा कि लोगों के उत्साह को देखकर दिल गदगद हो गया और लोगों की भावनाओं को देखते हुए लोगों की तरफ से विधायक डा. पवन सैनी ने जितनी भी मांगे रखी हैं उन सभी मांगों को पूरा किया जाएगा, अगर किसी मांग में विभागीय कठिनाई सामने आई तो सबसे पहले विभागीय दिक्कत को दूर किया जाएगा और मांग को किसी भी कीमत पर पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लाडवा को सब डिवीजन बनाने, तहसील का दर्जा देने और पिपली को ब्लाक का दर्जा देने को लेकर प्रदेश स्तर पर एक कमेटी का गठन किया गया हैं और इस कमेटी की रिपोर्ट को मंत्रीमंडल के समक्ष रखा जाएगा और रिपोर्ट पर मंत्रीमंडल की अंतिम मोहर लगाई जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि लाडवा हल्का में 6 एकड़ भूमि पर खेल स्टेडियम के लिए 2 करोड़ रुपए, बाबैन में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को अपग्रेड कर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बनाने, लाडवा की सीएचसी में भर्ती प्रक्रिया पूरी होने के बाद अगले वर्ष तक विशेषज्ञ चिकित्सकों व एमडी स्तर के चिकित्सकों की नियुक्ति की जाएगी। इतना ही नहीं लाडवा में आईटीआई का निर्माण करने पर 8 करोड़ रुपए, लाडवा में हुडा की प्लान 2031 तैयार होते ही सैक्टर-2 व सैक्टर-5 रिहायशी दो सैक्टर बनाए जाएंगे। पिपली में 10 एकड़ भूमि में बस स्टैंड का निर्माण कार्य पूरा करने पर 2 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाएगी। हालांकि यहां पर भूमि कम होने के कारण आटो स्टैंड की मांग को भी भविष्य में पूरा किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने पिपली में रिहायशी आबादी वाले मकानों के ऊपर से दो किलोमीटर तक गुजर रही बिजली की तारों को अंडर ग्रांउड डालने पर 6 करोड़ 50 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। कुरुक्षेत्र-लाडवा-सहारनपुर को 4.5 किलोमीटर तक फोर लैन करने पर 16 करोड़ रुपए, लाडवा से बाबैन रोड़ को 2.5 किलोमीटर तक फोर लैन करने पर 8 करोड़ 50 लाख, लाडवा-इन्द्री रोड़ पर 4.20 किलोमीटर तक फोर लैन करने पर 13 करोड़ 50 लाख, विधायक द्वारा रखी गई 50 लाख तक की 8 मांगों के लिए 4 करोड़ रुपए, इशरहेड़ी से काहनगढ़, दामली से जंदेड़ी तक, बीड़ कालवा से खरींडवा, कनीपला से डेरा मसानी, बीड़ सुजरा से खरींडवा, जालखेड़ी मिल्ट्री फार्म तक सभी सडक़ों को अब मार्किटिंग बोर्ड के बजाए लोक निर्माण विभाग के माध्यम से बनवाया जाएगा और इन सडक़ो पर भी करोड़ों रुपए खर्च किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि गांव कौलापुर में जीवीडी को अपग्रेड कर पशु चिकित्सालय बनाया जाएगा और पशुओं के लिए अल्ट्रासांउड जैसी मशीनों की व्यवस्था भी राज्य सरकार द्वारा पूरी करवाई जाएगी। मुख्यमंत्री ने हल्का में विकास कार्य करवाने के लिए अलग से लाडवा व बाबैन के लिए कस्बे के लिए 5 करोड़ और गांवों के विकास के लिए 15 करोड़ रुपए अतिरिक्त बजट देने की घोषणा की हैं। उन्होंने कहा पिपली चिडिय़ाघर का नवीनीकरण पहले से ही किया जा चुका है और इस चिडिय़ाघर में 75 प्रकार के वन्य जीव-जंतु देश व प्रदेश के पर्यटकों को आकर्षित करने का काम कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन मांगों के अलावा अगर हल्के की अन्य कोई भी मांग होगी उसे तत्परता के साथ पूरा किया जाएगा।
लाडवा विधायक डा. पवन सैनी ने लाडवा विकास रैली में पहुंचने पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल व अन्य मेहमानों का स्वागत करते हुए कहा कि लाडवा विकास रैली ने एक नया इतिहास रचा है। हल्का के हर गांव में कमल का फुल खिला हुआ हैं। लोगों ने इस रैली को महौत्सव का दर्जा देने का काम किया हैं। हल्का विधायक ने जनता की सभी मांगों को मुख्यमंत्री के सामने रखा।
इस विकास रैली को राज्य मंत्री कृष्ण बेदी, राज्यमंत्री कर्ण देव कम्बोज, राज्यमंत्री नायब सिंह सैनी, सांसद राजकुमार सैनी, मुख्य संसदीय सचिव श्याम सिंह राणा, थानेसर विधायक सुभा सुधा ने भी सम्बोधित किया।
इस मौके पर जिला परिषद के चैयरमेन गुरदयाल सन्हेड़ी, भाजपा विधि प्रकोष्ठ के संयोजक धुम्मन सिंह किरमच, जिला परिषद की उपाध्यक्षा परमजीत कौर कश्यप, डा. गणेश दत, रविन्द्र सांगवान, डा. शकुंतला शर्मा, ओमवीर हुडा, मेघराज सैनी, साधु सिंह, विपिन शर्मा, शिव अरोड़ा, उपायुक्त राजनारायण कौशिक, सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।