नई दिल्ली : केन्द्र में मोदी सरकार ने अपने दो साल पूरे कर लिये है, बीजेपी इस अवसर पर एक महाजश्न ‘जरा मुस्करा दो’ मनाने जा रही है जो कि 28 मई को दिल्ली के इंडिया गेट पर होगा, जिसमें पीएम मोदी समेत एनडीए के तमाम दिग्गज नेता शामिल होंगे, इस बिग कार्यक्रम की मेजबानी बिग बी यानी अमिताभ करेंगे।
‘जरा मुस्करा दो’ कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देश के नेशनल चैनल डीडी पर होगा। इस कार्यक्रम के जरिये सरकार पूरे देश को स्वच्छ भारत अभियान, डिजिटल इंडिया और ग्रामीण विद्युतीकरण जैसे कार्यक्रम के बारे में बतायेगी।
ये कार्यक्रम को दिल्ली में होगा लेकिन यहां आपको बता दें कि सरकार के दो साल पूरे होने पर केन्द्र सरकार देश के कई शहरों में भी कई कार्यक्रम करने वाली है जो कि शहरी विकास मंत्री एम. वेंकैया नायडू की निगरानी में संपन्न होंगे।
बीजेपी करीब इस सिलसिले में 26 मई से 10 जून के बीच 200 से ज्यादा कार्यक्रम आयोजित करने वाली है।