नयी दिल्ली : देश के जाने-माने वकील राम जेठमलानी को राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) का सहारा मिल गया है। या यूं कह लें कि लालू की लालटेन लेकर राम जेठमलानी राज्यसभा में जाने के लिए तैयार हैं। जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक 30 मई को रामजेठमलानी नामांकन कर सकते हैं।
मीडिया रिपोट्स के मुताबिक राम जेठमलानी को राजद की ओर से राज्यसभा के लिए उम्मीदवार बनाये जाने पर पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने मुहर लगा दी है। सूत्रों के अनुसार राज्यसभा की पांच रिक्त होने वाली सीटों में से दो पर राजद का दावा बनता है। बताते चलें कि बिहार से राज्यसभा के पांच सदस्यों शरद यादव, केसी त्यागी, पवन वर्मा, आरसीपी सिंह और गुलाम रसूल का कार्यकाल जुलाई में समाप्त रहा है।
राम जेठमलानी के अलावा लालू की पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी में राज्यसभा जाएंगी। आपको बता दें कि एक समय में भारतीय जनता पार्टी के तरफ से राज्यसभा सदस्य रहे राम जेठमलानी अब निर्दलीय राज्यसभा सांसद हैं। साल 2013 में राम जेठमलानी को बीजेपी ने पार्टी से निकाल दिया था। पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में जेठमलानी को 6 साल के लिए निष्कासित करने का फैसला किया था। इसके बाद से जेठमलानी राज्यसभा में निर्दलीय सदस्य थे।