हर धर्म में आस्था के नाम पर मासूम लोगों को खूब ठगा जाता है और सही मायने में अगर देख जाए तो आस्था के नाम पर किसी को बेवकूफ बनाना काफी आसान है और लोग डर के कारण आसानी से फंस भी जाते हैं.
ऐसा ही एक मामला इन दिनों स्पेन से सामने आया है. जहां एक शख्स ने महिला के सामने भगवान बनकर लाखों रुपए की ठगी है और महिला को करोड़ों का चूना लगा दिया.
यहां बात हो रही है उत्तर-पश्चिमी स्पेन के लियोन की बुजुर्ग महिला एस्पेरांजा के बारे में, जिसने अपने जीवनभर की कमाई को ‘स्वर्ग के चर्च’ में डाल दिया और वो भी भगवान के कहने पर…लेकिन अंत में उसे पता चला कि जिसे वह भगवान समझ रही थी असल में वो एक ठग था जो उसकी जीवनभर की कमाई पर अपना हाथ साफ कर गया. यहां हैरानी की बात तो ये हैं कि महिला को उस ठग के ऊपर एक बार के लिए शक नहीं हुआ.
लोन लेकर स्वर्ग में बुक किया घर
पिछले 6 सालों से एस्पेरांजा ने ठग की हर एक बात मानी और महिला ने 300,000 यूरो (2.76 करोड़ रुपये) गवां दिया. महिला बताती है कि साल 2013 में उसे एक फोन जिसमें सामने वाले ने मेरे से जुड़ी कुछ बातें बताई जो आजतक किसी को नहीं पता थी. जिसके बाद मुझे उस पर भरोसा होने लगा. इसके बाद उसने मुझे कहा कि री बेटी, तुम एक संत हो. इसके बाद कॉलर ने मुझे कहा कि तुम अपनी जिंदगी भर की कमाई स्वर्ग के बैंक में जमा करना शुरू कर दे.
कॉलर ने मुझे यह भी कहा कि सांसारिक बैंकों की तुलना में मुझे बेहतर ब्याज मिलेगा. इसके अलावा इन पैसों से मैं स्वर्ग में अपना घर भी बना सकती है. कॉलर की बात मुझे बहुत सही लगी और मैंने अपना पैसा उसके कहे अनुसार जगह पर डालना शुरू कर दिया. जब मेरे पास पैसे कम पड़े तो मैंने दो बार बैंक लोन लेकर भी पैसा दिया. लेकिन बाद में बता चला की वह एक ठग था.