चण्डीगढ़ : मैं लगातार 119 दिन से प्रदेश में घूम रहा हूं और प्रदेश की जनता ने मुझे न थकने दिया है और न ही थमने। उनका आशीर्वाद हमेशा मेरे साथ है और इस बात का प्रमाण इससे भी मिलता है कि मैं जहां भी जाता हूं, भारी जनसैलाब दिखाई पड़ता है। पदयात्रा में शामिल और इस यात्रा का गांव में पहुंचने पर स्वागत करने के लिए आने वाली लोगों की भारी भीड़ इस बात पर मुहर लगा रही है कि अब हरियाणा में इनेलो का परचम लहराने वाला है। ये बात इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने ‘हरियाणा परिवर्तन पदयात्रा’ के तहत हजारों समर्थकों के साथ शुक्रवार को फतेहाबाद जिला के हलका रतिया के रतिया शहर, गांव सहनाल, सुखलमपुर, रायपुर, गुरूसर, पालसर व हसंगा पहुंचने पर जनता को संबोधित करते हुए कही।
इनेलो नेता ने कहा कि प्रदेश की विडम्बना ऐसी हो चली है कि हरियाणा की भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार ने हरियाणा को ऐसे मोड़ पर लाकर खड़ा कर दिया है जिसका रास्ता विनाश की ओर जा रहा है। उन्होंने कहा कि हर वर्ग इस सरकार की गलत और झूठी नीतियों से बेहद परेशान है। बावजूद इसके सत्ता में बैठे लोग महज कागजी आंकड़ों के जरिए लोगों को भ्रमाने की कोशिश में है कि उनकी सरकार ने सबका साथ और सबका विकास किया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के सरकारी विभागों में करीब पौने दो लाख पद खाली हैं। हरियाणा के युवाओं को कहीं कोई नौकरी नहीं दी जा रही। इसके अलावा प्राइवेट सेक्टर में आरक्षण देने की बात कही तो वह भी एक जुमला ही साबित होता दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि इससे बड़ा युवाओं के साथ भद्दा मजाक क्या होगा कि नौकरी देने के नाम पर मांगे गए आवेदन के जरिए सरकार करोड़ों रुपए इक_ा तो कर रही है लेकिन नौकरी देने के नाम पर ठेंगा ही दिखाया जा रहा है।
अभय सिंह चौटाला ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर हरियाणा में बेतहाशा बढ़ते नशे को लेकर बिल्कुल भी गंभीर नहीं हैं। इससे बड़ी त्रासदी क्या होगी कि हिसार, सिरसा और फतेहाबाद जिलों में भी नशा बहुत अधिक मात्रा में बेचा जा रहा है और बेचने वालों को सरकार के मंत्रियों का संरक्षण है। उन्होंने कहा कि इससे साफ अनुमान लगाया जा सकता है कि सरकार की कथनी और करनी में बहुत बड़ा अंतर है। मुख्यमंत्री द्वारा नशा मुक्त हरियाणा अभियान चलाना मात्र दिखावा है और सिर्फ प्रदेश की जनता की आंखों में धूल झोंकना है। उन्होंने कहा कि लोगों को हकीकत का आभास हो गया है और अब निश्चित तौर पर प्रदेश में बदलाव होगा। उन्होंने कहा कि इनेलो की सरकार बनने पर युवाओं को रोजगार तो मिलेगा ही साथ ही नशे के दलदल में फंसे लोगों को नया जीवन दिलवाया जाएगा और नशे के कारोबार में लिप्त लोगों को सींखचों में डाला जाएगा।