भारतीय कबड्डी टीम ने ईरान को हराकर एशियन कबड्डी चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया है। भारत ने दो दिन में दो बार ईरानी टीम को हराकर ये कमाल किया है। भारत ने फाइनल में ईरान को 42-32 से मात दी है।
इस हाई-वोल्टेज फाइनल में भारत ने पहले हाफ में 23-11 से दबदबा बनाए रखा। लेकिन ईरान ने फिर अपने कप्तान मोहम्मदरेज़ा शादलूई चियानेह के बढ़िया खेल के चलते मोटिवेट होकर दूसरे हाफ में वापसी करते हुए इस अंतर को काफी कम कर दिया।
लेकिन ये अंतिम समय में शादलूई की ओर से की गई गलती ही थी जिसने भारत को बगैर किसी दिक्कत के टाइटल को उठाने में मदद की। भारत के स्टार और टीम के कप्तान पवन सेहरावत ने फ्रंट से लीड करते हुए विपक्षी टीम के खिलाफ थोक में प्वाइंट कब्जाए और जीत में अहम रोल निभाया।
एक समय दो मिनट का खेल शेष रहने पर ईरान ने भारत की लीड को कट करते हुए 38-31 कर दिया था और खेल में रोमांच ला दिया था। इससे पहले भारत ने दिन में हांगकांग को 64-20 के बड़े अंतर से मात दी थी और लीग स्टेज को अपराजेय रहकर समाप्त किया था।
भारत के लिए ये जीत काफी बड़ी है क्योंकि इस जीत ने उन्हें इस साल के बाद में होने जा रहे एशियन गेम्स की ओर अग्रसर कर दिया है। एशियन कबड्डी चैंपियनशिप एक स्टैंडर्ड कब्बडी प्रतियोगिता है। यह पहली बार 1980 में आयोजित किया गया था। भारत ने इस टूर्नामेंट में एक और जीत करते हुए अपना 8वां मेडल हासिल किया है।