हरियाणा में जेजेपी को 2 जुलाई को जुलाना में राज्य स्तर की रैली होने वाली है. जिससे पहले जुलाना में बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने पार्टी को छोड़ दिया है.
Haryana News: हरियाणा में जेजेपी जहां लोकसभा चुनावों की तैयारियों में बड़े जोर-शोर से जुटी हुई नजर आ रही है. वहीं दूसरी तरफ पार्टी को डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के गढ़ में बड़ा झटका मिला है. जींद जिले के जुलाना में हल्का प्रधान समेत सभी पदाधिकारियों ने पार्टी को अलविदा कह दिया है. 2 जुलाई में जुलाना में जेजेपी राज्य स्तरीय रैली का आयोजन करने जा रही है उससे पहले पार्टी को झटका मिला है. बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने पार्टी को छोड़ दिया है.
‘यही से हुआ उदय और यहीं से होगा पत्तन’
जेजेपी छोड़ने वाले पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने कोई विकास कार्य नहीं करवाया है. 2018 में जींद से ही जेजेपी पार्टी का उदय हुआ था और यहीं से जेजेपी का पत्तन शुरू होगा. जेजेपी सिर्फ एक परिवार की पार्टी बनकर रह गई है.
दसों लोकसभा सीटों पर रैलियां कर रही जेजेपी
आपको बता दें कि जेजेपी दसों लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने वाली है जिसको लेकर 2 जुलाई को जुलाना में सबसे पहली रैली होने वाली है. इन बाद 9 लोकसभा सीटों पर रैलिया और की जाएगी. पार्टी की तरफ से यह भी तय किया गया है कि सभी वरिष्ठ नेता, मंत्री और विधायक अपने-अपने लोकसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रसार में तेजी लाएंगे.
गठबंधन में चली रही है तकरार
बीजेपी और जेजेपी के गठबंधन में लंबे समय से तकरार देखने को मिल रही है. जेजेपी-बीजेपी के नेता एक दूसरे पर जुबानी हमला बोल रहे है. बीजेपी के कई नेता जेजेपी के साथ गठबंधन को लेकर पक्ष में नहीं है. वहीं दोनों पार्टियों के द्वारा एक तरफ जहां ये कहा जा रहा है दोनों का गठबंधन बना रहेगा. वहीं दूसरी दोनों ही पार्टियां अलग-अलग विधानसभा लोकसभा चुनावों की तैयारी में लगी है. प्रदेश में रैलियां की जा रही है.