वैगनर ग्रुप की बगावत से रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की टेंशन बढ़ने के साथ ही रूस में सिविल वॉर का खतरा भी पैदा हो गया था। पर यह बगावत ज़्यादा समय तक नहीं क्लि और समझौते के बाद खत्म हो गई। इस समझौते की एक शर्त के अनुसार रूस की तरफ से वैगनर ग्रुप के खिलाफ सभी आरोपों को भी वापस लिया जाना था। हालांकि कुछ रुसी मीडिया एजेंसियों ने कल दावा किया था कि बगावत करने के आरोप में प्रिगोझिन अभी भी जांच के घेरे में है। पर आज खबर सामने आई है कि रूस अब वैगनर ग्रुप के खिलाफ सभी आरोपों को वापस ले रहा है।