स्टेज पर जयमाला की रस्म के लिए दुल्हन को बुलाने की दूल्हे पक्ष ने मांग की, तो वधू पक्ष ने बताया कि दुल्हन ब्यूटी पार्लर गई हुई है. बारातियों को दुल्हन के जल्द ही लौट आने का भरोसा दिलाया गया. लेकिन देर तक दुल्हन ब्यूटी पार्लर से वापस नहीं लौटी तो शादी समारोह में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं.
UP News: अमरोहा में दूल्हा बारात लेकर दुल्हन के घर पहुंच गया और दुल्हन ब्यूटी पार्लर से नहीं लौटी. काफी देर तलाश करने के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चल सका. आखिरकार बहुत देर इंतजार करने के बाद बारात को बेरंग लौटना पड़ा. बाद में दूल्हे के पिता ने थाने में तहरीर देकर दुल्हन पक्ष के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की. आरोप है कि इस घटना से पूरे समाज में उनकी बदनामी हुई है.
जिले के नौगावां सादात थाना इलाके का रहने वाला दूल्हा डिडौली कोतवाली इलाके की रहने वाली दुल्हन के घर बारात लेकर पहुंचा था. स्टेज पर जयमाला की रस्म के लिए दुल्हन को बुलाने की दूल्हे पक्ष ने मांग की, तो वधू पक्ष ने बताया कि दुल्हन ब्यूटी पार्लर गई हुई है. बारातियों को दुल्हन के जल्द ही लौट आने का भरोसा दिलाया गया.
लेकिन देर तक दुल्हन ब्यूटी पार्लर से वापस नहीं लौटी तो शादी समारोह में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं. वर पक्ष भी वधू पक्ष के खिलाफ थाने पहुंच गया.
दूल्हे के परिजनों ने वधू पक्ष के खिलाफ धोखा देने और दुल्हन के फरार हो जाने की घटना की जानकारी पुलिस को दी. साथ ही इस मामले में कार्रवाई की मांग की.
हालांकि, बाद में दोनों के पक्षों के बीच पुलिस की मौजूदगी में रिश्तेदारों ने समझौता करा दिया. हालांकि, बारात को बिना दुल्हन के ही बेरंग वापस लौटना पड़ा. फिलहाल दुल्हन के इस कारनामे की इलाके में खूब चर्चा हो रही है.
उधर, वधू पक्ष की शिकायत के आधार पर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया है. परिजनों के पूछताछ के बाद पुलिस ने गायब दुल्हन की तलाश शुरू कर दी है.