Anurag Thakur Patna में ‘एकजुट विपक्ष’ की बैठक पर सवाल खड़े कर रहे हैं। उन्होंने हरियाणा के पानीपत में पत्रकारों के सवालों का जवाब दिया। ठाकुर ने कटाक्ष करते हुए सवाल किया, क्या कांग्रेस केवल कुर्सियां लगाएगी?
दरअसल, अनुराग ठाकुर ने बिहार की राजधानी पटना में हुई विपक्षी नेताओं की बैठक पर कहा, करप्शन के गंभीर आरोपों से घिरी पार्टियां और नेता बैठक में शामिल होकर एकजुटता की बात तो करते हैं, लेकिन चार घंटों की मीटिंग के बाद भी एकस्वर में नहीं बोल पाते।
अनुराग ठाकुर ने पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु और बिहार में कांग्रेस की स्थिति पर सवाल किया। उन्होंने कहा कि अलग-अलग प्रदेशों के नेता कहते हैं कि कांग्रेस को उस प्रदेश से चुनाव नहीं लड़ना चाहिए। केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री ने दावा किया कि इस गठबंधन के पास अपना कोई नेता नहीं है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के बड़े चेहरे के साथ पोस्टर जारी कर कुछ ही घंटे में डिलिट कर दिया जाता है, ऐसी गतिविधियों से विपक्षी दलों पर सवाल खड़े होते हैं।
उन्होंने विपक्ष की मीटिंग को नाटक बताते हुए कहा, रंगमंच सज चुका है, नाटकमंडली एकत्रित हो चुकी है। कैसे उस मंच पर एकत्रित हो गए जहां ममता बनर्जी कांग्रेस को कहती है बंगाल छोड़ दो, अखिलेश कहते हैं यूपी छोड़ दो।’
बकौल अनुराग ठाकुर लालू-नीतीश कहते हैं बिहार छोड़ दो, केरल की कम्युनिस्ट पार्टी भी प्रदेश छोड़ने को कहती है। ऐसे हालात में तमाम प्रदेशों से बाहर कांग्रेस क्या गठबंधन में कुर्सियां लगाने के लिए रह जाएगी? बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आह्वान पर राजधानी पटना में कई प्रदेशों के मुख्यमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री समेत दिग्गज विपक्षी नेता बैठक में शामिल हुए। प्रमुख नेताओं में महाराष्ट्र से पहुंचे पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे, जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला का नाम है। इनके अलावा जम्मू कश्मीर से ही पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती भी पटना पहुंचीं। आम आदमी पार्टी (AAP) सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी पटना पहुंचे।