Opposition meeting in Patna: पटना में हुई विभिन्न दलों की बैठक के बाद विपक्षी दलों की दरार खुलकर सामने आ गई है। ताजा बयानबाजी के बाद साफ लग रहा है कि भाजपा के खिलाफ अभियान में अब आम आदमी पार्टी (AAP) इन विपक्षी दलों के साथ नजर नहीं आएगी।
ताजा बयान लालू यादव की पार्टी RJD के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी का है। शिवानंद तिवारी ने अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला है। उनके मुताबिक, अरविंद केजरीवाल की इतनी हैसियत नहीं है कि कोई उनका बात पर ध्यान दे।
केजरीवाल और मोदी एक जैसे: शिवानंद तिवारी
दरअसल, पटना में हुई बैठक में अरविंद केजरीवाल चाहते थे कि कांग्रेस उनका साथ दे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। केजरीवाल ने बैठक में इस अध्यादेश पर बोलने की कोशिश की, लेकिन बाकी दलों ने यह कहते हुए रोक दिया कि यह बैठक का एजेंडा नहीं है।
इसी पर शिवानंद तिवारी ने कहा कि केजरीवाल और नरेंद्र मोदी में कोई फर्क नहीं है। केजरीवाल भी कहते हैं कि पहले मेरी बात सुने और माने। यदि केजरीवाल विपक्ष की मुहिम में साथ नहीं होते हैं तो भी कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
पटना बैठक में उमर अब्दुल्ला ने केजरीवाल को टोका
महाबैठक में अरविंद केजरीवाल चाहते थे कि अध्यादेश पर कांग्रेस अपनी स्थिति स्पष्ट करें। कांग्रेस की ओर से इस पर कुछ कहा जाता कि तभी जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने हस्तक्षेप करते हुए कहा कि आज हम लोग यहां बड़े मुद्दे को लेकर जमा हुए हैं। किसी राज्य से संबंधित मसला विशेष पर बात नहीं होनी है।