सूरत/अहमदाबाद, 22 जून (हि.स.)। डायमंड सिटी सूरत एक बार फिर चर्चा में है। इस बार सूरत में बने हरे डायमंड को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन की पत्नी जिल बाइडेन को भेंट किया है।
प्रधानमंत्री मोदी इस समय अमेरिका के प्रवास पर हैं। गुरुवार को उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनकी पत्नी जिल बाइडेन को भारत की ओर से उपहार दिए। भारत की तरफ से भेंट किए गए उपहारों से भारतीय संस्कृति की भी झलक मिलती है। इन्हीं उपहारों में कश्मीर के शानदार पेपरमेशी बॉक्स में रखे इको फ्रेंडली हरे रंग के हीरे को प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिका की फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन को तोहफे में दिया है। यह वह हीरा है, जिसे लैब में बनाया गया है और इस लैब को ग्रीन एनर्जी (वींड-सोलर पावर) से चलाया जाता है। फिलहाल इस ग्रीन डायमंड की खूब चर्चा हो रही है। मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को चंदन की लकड़ी से बना एक विशेष डिब्बा भेंट किया है।
चूंकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सूरत के हीरा उद्योग को अच्छे से जानते हैं। अमेरिका की प्रथम महिला को इको फ्रेंडली हीरा भेंट देकर विश्व का ध्यान इस ओर आकर्षित किया है। भारत की आजादी का 75वें साल में भेंट किया गया यह हीरा 7.5 कैरेट का है। यह ग्रीन डायमंड सूरत के इच्छापुर स्थित एक कंपनी में ग्रीन एनर्जी (वींड-सोलर एनर्जी) से तैयार किया गया है। जेम्स एंड ज्वैलरी प्रमोशन काउंसिल के कन्वीनर स्मित पटेल के अनुसार इको फ्रेंडली डायमंड की अमेरिका में काफी मांग है।