उद्योग एवं वाणिज्य, पर्यावरण, वन एवं वन्य जीव मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि वर्ष 1966 में हरियाणा बनने के बाद यह पहला अवसर है जब लगातार किसी पार्टी की सरकार तीसरी बार सत्ता में आई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोगों ने जिस इच्छा व उम्मीद के साथ भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाई है। अगले पांच सालों में उन सभी उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास किया जाएगा। कैबिनेट मंत्री रविवार को गुरुग्राम के राजीव कॉलोनी में जनसमस्याओं की सुनवाई के दौरान उपस्थित नागरिकों को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने सभी को राम नवमी व भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस की शुभकामनाएं भी दी।
राव नरबीर सिंह ने कहा कि गुरुग्राम जिले का हरियाणा का खजाना भरने में सबसे अधिक योगदान है। ऐसे में गुरुग्राम नगर निगम में विकास कार्यो को लेकर पैसे की कमी नही है। जनता द्वारा जो भी विकास कार्य बताए जाएंगे उन्हें प्राथमिकता के साथ पूरा करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनावों के समय जनता ने गुरुग्राम व बादशाहपुर विधानसभा में सबसे अधिक मतों से हमे विजेता बनाया है। इसलिए नैतिक जिम्मेदारी के साथ -साथ यह हमारा कर्तव्य भी है कि आने वालों पांच सालों में गुरुग्राम एक स्वच्छ, सुंदर व जाममुक्त जिला बने। उन्होंने कहा कि एक अप्रैल से नया वित्त वर्ष शुरू हुआ है, आने वाले 6 माह में आपको को धरातल पर व्यापक बदलाव देखने को मिलेंगे। राव ने कहा कि 2014 में डबल इंजन की सरकार ने एक परिवर्तनकारी यात्रा प्रारंभ की थी, जिसके परिणामस्वरूप आज हरियाणा प्रदेश देश के समक्ष ‘सुशासन का अनुकरणीय मॉडल’ बनकर प्रस्तुत हुआ है। इस विकास यात्रा में जिस प्रकार जनता-जनार्दन का सहयोग प्राप्त हुआ है, उससे यह विश्वास और दृढ़ हो चला है कि स्पष्ट नीति, साफ नीयत, प्रतिबद्धतापूर्ण नियोजन के सार्थक प्रयास सुफलित अवश्य होते हैं। इस दौरान उन्होंने सभी नागरिकों से पॉलीथिन मुक्त पर्यावरण का आह्वान भी किया।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि प्रदेश के मुखिया से लेकर निगम पार्षद तक विकास की सोच रखने वाले जनप्रतिनिधि होंगे तो सबका साथ, सबका विकास मूलमंत्र के साथ क्षेत्र का सर्वांगीण विकास होना निश्चित है। राव ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा में काम करने वाली और सुशासन की सरकार है। अंत्योदय उत्थान की सोच वाली सुशासन सरकार में किसी को निराश होने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि यह सर्वसमाज व 36 बिरादरी के साझे की चुनी हुई सरकार है। जिसमें बिना किसी पक्षपात के सभी वर्गों का समान दृष्टिकोण के साथ विकास सुनिश्चित किया जाएगा। कैबिनेट मंत्री ने इस दौरान नागरिकों द्वारा रखे गए विकास कार्यों के मांग पत्र के संदर्भ में उपस्थित विभागीय अधिकारियों से कहा कि वे नियमों को पूरा करने वाले सभी विकास कार्यों की सूची तैयार करवाकर प्राथमिकता के साथ उच्च अधिकारियों को भेजें ताकि त्वरित गति से धरातल पर कार्य शुरू किया जा सके।
इस अवसर पर निगम पार्षद धर्मबीर, वेदप्रकाश, निगम पार्षद कुलदीप यादव व नरेश कटारिया सहित अधिकारीगण अव अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।