गोहाना में घरेलू विवाद के चलते पति ने अपनी पत्नी की चाकू मार कर हत्या कर दी। हत्या के बाद वह मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों से वारदात की सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। फोरेंसिक टीम नमूने एकत्रित किए और स्थानीय थाना पुलिस ने कार्रवाई शुरू की है। परिजनों की शिकायत पर पुलिस कार्रवाई करेगी। शव कब्जे में लेकर खानपुर मेडिकल में पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया है।
पत्नी की हत्या की ये वारदात बरोदा थाना क्षेत्र के गांव भैंसवान खुर्द की है। यहां आपसी कहासुनी के बाद साहिल ने अपनी पत्नी निशा (22 वर्ष) पर चाकू हमला किया और उसकी गर्दन काट दी। निशा 2 महीने पहले ही मां बनी थी। उसका 2 महीने का बच्चा मां के साये से वंचित हो गया है।