PM Narendra Modi Thailand: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 03 अप्रैल को थाईलैंड पहुंचे हैं, जहां उनका स्वागत जोरदार तरीके से किया गया। पीएम मोदी का बैंकॉक स्थित गवर्नमेंट हाउस में थाईलैंड के प्रधानमंत्री पैतोंगटार्न शिनवात्रा ने स्वागत किया। पीएम मोदी ने यहां थाईलैंड के प्रधानमंत्री पैतोंगटार्न शिनवात्रा से पहले मुलाकात की और समझौता ज्ञापनों का आदान-प्रदान किया।
इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने भारत और थाईलैंड के संबंधो को लेकर कई बातें कीं। पीएम मोदी ने कहा कि भारत और थाईलैंड के सदियों पुराने संबंध हमारे गहरे सांस्कृतिक और आध्यात्मिक सूत्रों से जुड़े हैं। बौद्ध धर्म के प्रसार ने हमारे जन-जन को जोड़ा है। अयुत्थया से नालंदा तक विद्वानों का आदान-प्रदान हुआ है। रामायण की कथा थाई लोक-जीवन में रची-बसी है और संस्कृत-पाली के प्रभाव आज भी भाषाओं और परंपराओं में झलकते हैं। रामायण की कहानियां थाई लोगों के जीवन का हिस्सा हैं।”
PM मोदी ने थाईलैंड में क्या-क्या कहा? जानिए 5 बड़ी बातें
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, “संस्कृत और पाली का प्रभाव आज भी भाषा और परंपराओं में दिखाई देता है। मैं थाईलैंड सरकार का आभारी हूं कि मेरी यात्रा के उपलक्ष्य में 18वीं शताब्दी की ‘रामायण’ म्यूरल पेंटिंग्स पर आधारित एक विशेष डाक-टिकट जारी किया गया है। प्रधानमंत्री शिनावात्रा ने अभी मुझे त्रिपिटक भेंट की। बुद्ध भूमि भारत की ओर से मैंने इसे हाथ जोड़ कर स्वीकार किया।”
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, “भारत की ‘Act East’ पॉलिसी और हमारे Indo-Pacific विजन में थाईलैंड का विशेष स्थान है। आज हमने अपने संबंधों को रणनीतिक साझेदारियां का रूप देने का फैसला लिया है। सुरक्षा एजेंसियों के बीच ‘रणनीतिक वार्ता’ स्थापित करने पर भी चर्चा की।”
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, “साइबर क्राइम के शिकार भारतीयों को वापस भारत भेजने में थाईलैंड सरकार से मिले सहयोग के लिए हमने थाईलैंड सरकार का आभार प्रकट किया।”
पीएम मोदी ने कहा, ”भारत विस्तारवाद नहीं, विकासवाद की नीति में विश्वास रखता है। भारत आसियान एकता और आसियान केंद्रीयता का पूर्ण समर्थन करता है। हिंद-प्रशांत क्षेत्र में, स्वतंत्र, खुली, समावेशी और नियम-आधारित व्यवस्था का हम दोनों समर्थन करते हैं।”
पीएम मोदी ने कहा, ”हमने भारत के उत्तर-पूर्वी राज्यों और थाईलैंड के बीच पर्यटन, संस्कृति, शिक्षा क्षेत्रों में सहयोग पर बल दिया है। आपसी व्यापार, निवेश और बिजनेस के बीच आदान प्रदान बढ़ाने पर हमने बात की। MSME, हैंडलूम और हैंडीक्राफ्ट में भी सहयोग के लिए समझौते किए गए हैं।”