Uttrakhand City Name Changed: उत्तराखंड सरकार ने सोमवार (31 मार्च) को हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल और उधम सिंह नगर जिलों में स्थित 15 स्थानों के नाम बदलने की घोषणा की थी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के इस फैसले को लेकर चर्चा तेज है।
सोशल मीडिया पर सरकार के इस फैसले का समर्थन मिल रहा है तो कई लोग इसका विरोध कर रहे हैं। इसी बीच अब उत्तराखंड का नाम उत्तर प्रदेश-2 करने की मांग उठी है।
सीएम धामी ने इस वजह से बदला नाम
दरअसल, धामी ने इन जगहों के नाम बदलने की घोषणा करते हुए कहा कि, यह निर्णय “जनभावनाओं, भारतीय संस्कृति और विरासत” को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, ताकि लोग उन महापुरुषों से प्रेरणा ले सकें, जिन्होंने भारतीय संस्कृति के संरक्षण में योगदान दिया है।
उत्तर प्रदेश-2 करने की किसने उठाई मांग
वहीं धामी सरकार के इस फैसले के खिलाफ यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने नाम बदलने के फैसले पर तंज कसते हुए कहा कि, ‘उत्तराखंड का नाम भी उत्तर प्रदेश-2 कर दीजिए। इसको उत्तर प्रदेश के नाम से जोड़ दीजिए।’