IAS Officers VRS: ओडिशा कैडर की आईएएस अधिकारी सुजाता आर कार्तिकेयन ने वीआरएस ले लिया। इस मौके पर जानते हैं कि भारतीय प्रशासनिक सेवा के ऐसे पांच आईएएस अधिकारियों के बारे में जो नौकरी छोड़कर केंद्र सरकार में मंत्री बने।
ओडिशा कैडर में भारतीय प्रशासनिक सेवा की वरिष्ठ अधिकारी सुजाता आर कार्तिकेयन ने आईएएस की नौकरी छोड़ दी। आईएएस से वॉलंटरी रिटायरमेंट (VRS) लेने के बाद सुजाता आर कार्तिकेयन का अगला कदम क्या होगा? क्या ये भी पति वीके पांडियन की तरह नौकरी छोड़ राजनीति की राह पकड़ेंगी? यह अभी पहेली बना हुआ है।
सुजाता आर कार्तिकेयन के पति वीके पांडियन तमिलनाडु में पैदा हुए और ओडिशा कैडर में 2000 बैव के आईएएस बने। पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के निजी सचिव पद पर भी काम किया और ओडिशा विधानसभा चुनाव 2024 के दौरान वीआरएस लेकर बीजू जनता दल ज्वाइन कर ली।
ओडिशा में वीके पांडियन और उनकी पत्नी सुजाता आर कार्तिकेयन के वीआरएस से पहले भी भारतीय प्रशासनिक सेवा को कई ऐसे आईएएस अफसरों ने भी रिटायरमेंट से पहले छोड़ा, जो बाद में केंद्र सरकार में मंत्री बन तक गए।