Chiatra Navratri 2025: चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के साथ नव संवत्सर (हिंदू नव वर्ष) की शुरुआत हो गई है. साथ ही नवरात्रि का पावन पर्व भी आज से शुरू हो गया है. नवरात्रि के अवसर पर पटियाला के विश्व प्रसिद्ध मां काली माता मंदिर में आम आदमी पार्टी के प्रभारी मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) माथा टेकने पहुंचे.
मनीष सिसोदिया ने मां काली माता मंदिर में माथा टेका और माता का आशीर्वाद लिया. इसके बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि नवरात्रि के पहले दिन वह अपने साथियों के साथ माता का आशीर्वाद लेने आए हैं और उम्मीद करते हैं कि हम पंजाब को तरक्की के रास्ते पर ले जाएंगे. न्यूज एजेंसी आईएएनएस के अनुसार, उन्होंने बीते तीन वर्षों की उपलब्धियों पर बात करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने दूसरी पार्टियों के “कचरे” को साफ किया है और ऐसे कार्य किए हैं जो पिछले 75 वर्षों में नहीं हुए.
पंजाब को नशामुक्त बनाना हमरा फर्ज- सिसोदिया
आप नेता ने पंजाब में नशे के खिलाफ उठाए गए कदमों का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी सरकार इस समस्या को जड़ से खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा, “यह हमारा फर्ज है कि हम जनता की उम्मीदों पर खरा उतरें और पंजाब को नशामुक्त बनाएं.”
अब बच्चें प्राइवेट से सरकारी स्कूलों में आ रहे हैं- सिसोदिया
शिक्षा क्षेत्र में सरकार की उपलब्धियों पर बोलते हुए सिसोदिया ने कहा कि बीते तीन वर्षों में जो काम हुए हैं, वे अन्य राज्यों में 20 वर्षों में भी नहीं हुए. उन्होंने बताया कि अब बच्चे प्राइवेट स्कूलों से नाम कटवाकर सरकारी स्कूलों में दाखिला ले रहे हैं. इसे उन्होंने “शिक्षा क्रांति” करार दिया.
मनीष सिसोदिया ने एक्स पर भी एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने नवरात्रि की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने लिखा, “नवरात्रि मात्र एक पर्व नहीं, बल्कि आत्मिक ऊर्जा से जुड़ने का अवसर है. आज मां काली माता मंदिर में आकर अलौकिक शांति और ऊर्जा का अनुभव हुआ.”
उन्होंने माता से देशवासियों के लिए सुख-शांति, समृद्धि और बच्चों को अच्छी शिक्षा की प्रार्थना की. साथ ही, उन्होंने जनसेवा के मार्ग पर बिना थके आगे बढ़ने और हर चुनौती का धैर्य, प्रेम व सच्चाई से सामना करने की शक्ति मांगी. सिसोदिया ने अंत में कहा, “नवरात्रों का यही संदेश है कि मां की हर शक्ति हमारे भीतर है. जय माता दी! आप सभी पर मां दुर्गा की कृपा बनी रहे.”