Punjab News: होशियारपुर के बिनेवाल गांव में लंगर का भोजन खाने से 17 श्रद्धालु बीमार पड़ गए. बीमार लोगों में 10 बच्चे भी शामिल हैं. सभी को उल्टी और पेट दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है. राहत की बात है कि सभी मरीज खतरे से बाहर हैं. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों ने पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि एहतियात के तौर पर मरीजों को निगरानी में रखा गया है. बताया जा रहा है कि रोजाना की तरह मंदिर में लंगर का आयोजन किया गया था. शुक्रवार को श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में भोजन ग्रहण किया.
शाम होते-होते कई लोगों को उल्टी और पेट दर्द की शिकायत होने लगी. बच्चों ने भी तबीयत खराब होने की शिकायत की. आनन फानन में परिजनों ने मरीजों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. प्राथमिक उपचार के बाद मरीजों को गढ़शंकर सिविल अस्पताल में रेफर कर दिया गया. वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. संतोख ने बताया कि सभी मरीज खतरे से बाहर हैं.
लंगर का भोजन खाने से 17 श्रद्धालु बीमार
डॉक्टर्स श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य की निगरानी में जुटे हैं. घटना के बाद गांव में चिंता का माहौल है. स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए पहुंचे पीड़ितों ने लंगर खाने की बात कही. पुलिस प्रशासन मामले की जांच में जुटा है. लंगर आयोजकों से पूछताछ की तैयारी की जा रही है. खाद्य विभाग की टीम भी एक्टिव हो गई है. लंगर का सैंपल प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा जाएगा.
फूड पॉइजनिंग की जताई जा रही आशंका
बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के बीमार पड़ने की वजह पर अटकलों का बाजार गर्म है. फूड पॉइजनिंग की आशंका भी जताई जा रही है. जांच के बाद सही तस्वीर सामने आ पाएगी. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि तबियत खराब होने की स्थिति में तुरंत अस्पताल पहुंचे.