Rajya Sabha: बुधवार, 25 मार्च को राज्यसभा में एक मजेदार वाकया हुआ जिसमें वित्त मंत्री आप सांसद राघव चड्ढा की चुटकी लेते दिखीं। दरअसल, आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने बुधवार को उच्च सदन में बैंकों की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाते हुए कहा था कि सरकारी बैंक आम जनता का भरोसा खो रहे हैं। उनके हालात पर देश की जनता भरोसा नहीं कर पा रही है।
राघव चड्ढा की इन बातों पर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने उनकी चुटकी लेते हुए मजाकिया अंदाज में इसका जवाब दिया। वित्त मंत्री ने कहा कि राघव चड्ढा का पश्चिमी दुनिया से जुड़ा अनुभव देशवासियों के लिए फायदेमंद हो सकता है।
Rajya Sabha: मजाकिया अंदाज में बोली वित्त मंत्री?
वित्त मंत्री ने राघव चड्ढा के सवालों के जवाब में राज्यसभा में कहा, “मुझे थोड़ा मजा आया, अगर राघव चड्ढा जी बुरा ना मानें तो, उन्होंने बैंकों में पंखों की संख्या, बैंकों की स्थिति और यहां तक कि कौन से दीवारों पर पेंट हुआ है, इसे भी ध्यान से देखा। ये देखकर मुझे बहुत संतोष हुआ कि अंतरराष्ट्रीय मामलों में व्यस्त रहने वाले सांसद ने समय निकालकर ग्रामीण बैंकों का दौरा किया। राघव चड्ढा, कृपया इस तरह के और भी काम करें, इससे देशवासियों को मदद मिलेगी। वित्त मंत्री के भाषण पर प्रतिक्रिया देते समय चड्ढा मुस्कुराते हुए देखे गए
Rajya Sabha: राघव चड्ढा का बैंकिंग सिस्टम पर किया था सवाल
बुधवार को राघव चड्ढा ने बैंकों की खराब कस्टमर सर्विस, ग्रामीण इलाकों में सीमित बैंकिंग सुविधाएं और बढ़ते साइबर फ्रॉड को लेकर सरकार को घेरा था। उन्होंने भारतीय बैंकिंग सिस्टम के संकटों पर गहरी चिंता व्यक्त की थी और 2024 के बैंकिंग लॉज (अमेंडमेंट) बिल पर चर्चा करते हुए केंद्र सरकार की नीयत पर सवाल उठाए थे। राघव चड्ढा ने सरकार से आग्रह किया कि शिक्षा और होम लोन की ब्याज दरों की अधिकतम सीमा तय की जाए । पहली बार घर खरीदने वालों को सस्ते ब्याज दरों पर लोन मिले।