Rajouri Encounter में शुक्रवार को 9 पैरा कमांडो को उतार दिया गया था। जिसने अभी तक एक आतंकी को ढेर किया, जबकि दूसरे को गोली लगी है।
राजौरी के जंगलों में शुक्रवार को कुछ आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी, जिस पर भारतीय सेना ने 9 पैरा SF को ऑपरेशन में उतारा। इस घटना में अभी एक आतंकी को ढेर किया गया है, जबकि एक को गोली लगी। आइए जानते हैं क्या है 9 पैरा SF और क्यों है वो खास-
9 पैरा SF का पूरा नाम 9 पैरा स्पेशल फोर्स है। ये भारतीय सेना की एक यूनिट है, जो आमतौर पर काउंटर इंसर्जेंसी ऑपरेशन्स को अंजाम देती है। जम्मू-कश्मीर में आतंकी 9 पैरा के नाम से ही खौफ खाते हैं, क्योंकि इसने कई बड़े ऑपरेशन्स को अंजाम दिया है। इसे भारतीय सेना की सबसे खतरनाक यूनिट कहा जाता है।
पब्लिक डोमेन में उपलब्ध जानकारी के मुताबिक 1941 में ब्रिटिश भारतीय सेना में पैराशूट ब्रिगेड का निर्माण हुआ था। इसके बाद 1966 में 9 पैरा एसएफ की स्थापना हुई। इसने 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध , ऑपरेशन ब्लूस्टार , ऑपरेशन पवन , ऑपरेशन कैक्टस , कारगिल युद्ध , ऑपरेशन जिंजर समेत कई अहम ऑपरेशन्स में हिस्सा लिया।
पीओके में घुसकर की थी सर्जिकल स्ट्राइक
2016 में आतंकियों ने उरी सैन्य बेस पर हमला किया, जिसमें 19 जवान शहीद हो गए। इस घटना के बाद भारतीय सेना ने पीओके में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक की थी। जिसको 9 पैरा एसएफ ने ही सफलतापूर्वक अंजाम दिया। इस स्ट्राइक में जवान आतंकियों के गढ़ में घुसे और उनके ठिकानों को तबाह कर दिया। खास बात ये रही कि इसमें कोई भी जवान हताहत नहीं हुआ।
राजौरी में अब तक क्या-क्या हुआ? सुरक्षाबलों को शुक्रवार सुबह खबर मिली थी कि राजौरी के कांडी में कई आतंकी छिपे हैं। जिस पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। जवानों को पास आता देख आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जिसका जवानों ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया। वहीं मुठभेड़ के दौरान हुए एक विस्फोट में दो जवान शहीद हो गए, जबकि तीन घायल थे। बाद में उन्होंने भी दम तोड़ दिया।
वहीं दूसरी ओर शनिवार सुबह भारतीय सेना ने राजौरी एनकाउंटर को लेकर अपडेट दिया। उनके मुताबिक इस ऑपरेशन में अभी तक एक आतंकी मारा गया है, जबकि एक के घायल होने की संभावना है। जवानों को इलाके से एक AK56, AK के 4 मैगजीन, AK के 56 राउंड, मैगजीन के साथ 1x9mm पिस्टल, 3 ग्रेनेड बरामद हुआ है। वहीं दूसरी ओर सुरक्षा एजेंसियां मारे गए आतंकी की पहचान कर रही हैं।