चंडीगढ़ के सांसद मनीष तिवारी ने कहा
किरण खेर द्वारा पहले तो बड़े दावे किए जाते थे के मालिकाना हक़ दिया जाएगा अब सच्चाई सामने आ गई है भाजपा का झूठ पकड़ा गया है
अगले 10 साल में चंडीगढ़ उसके साथ लगते शहरों में चलना मुश्किल होगा और जो झूट से केंद्र बेचती आ रही है कि मेट्रो बनेगी वो काग़ज़ों में भी नहीं है।
इसके लिए जल्द से जल्द कुछ प्रबंध करना होगा वरना शहर वालों को मुश्किल आने वाली है
देश के विदेश मंत्री भारत के कम और ट्रंप सरकार के प्रवक्ता ज़्यादा लगते हैं क्योंकि जिस तरीक़े का उनका बयान था हम वाक़ई में निंदनीय है , जब कोलंबिया और मैक्सिको अपने जहाज़ भेज कर अपने लोगों को वापस ला सकती है, तो भारत सरकार भी वापस ला सकती थी पर जिस क़दर हमारे लोगों को बेड़ियों में 40 घंटे बाद कर बिना खाए बिठाकर रखा गया वह तो वाक़ई में चिंताजनक है