Mahakumbh 2025: गृह मंत्री अमित शाह आज यानी 27 फरवरी को प्रयागराज पहुंचे हैं। उन्होंने संगम में डुबकी लगाई है।गृह मंत्री का एयरपोर्ट पर सीएम योगी, डिप्टी सीएम केशव मौर्य और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने उनका स्वागत किया। इस दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी समेत कई बड़े नेता भी मौजूद रहे है। बता दें कि अमित शाह यहां करीब 5 घंटे तक रहेंगे।
‘संगम स्नान के लिए उत्सुक हूं’
अमित शाह ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट कर कहा, “महाकुंभ सनातन संस्कृति की अविरल धारा का अद्वितीय प्रतीक है। कुंभ समरसता पर आधारित हमारे सनातन जीवन-दर्शन को दर्शाता है। आज धर्म नगरी प्रयागराज में एकता और अखंडता के इस महापर्व में संगम स्नान करने और संत जनों का आशीर्वाद लेने के लिए उत्सुक हूं।”
सीएम योगी के साथ लगाएंगे डुबकी
अमित शाह सीएम योगी के साथ महाकुंभ में डुबकी लगाएंगे। जूना अखाड़े में साधु-संतों के साथ भोजन करेंगे। शाह करीब पांच घंटे तक महाकुंभ में रहेंगे। उधर, गृहमंत्री शाह के बेटे जय शाह परिवार के साथ पहुंच गए हैं। जय शाह महाकुंभ जाएंगे। संगम में डुबकी भी लगा सकते हैं।
16 दिन में 13 करोड़ लोगों ने लगाई डुबकी
सरकार के मुताबिक, महाकुंभ 2025 में बीते 16 दिनों में 13 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान किया है। मकर संक्रांति के दिन, 3.5 करोड़ से अधिक श्रद्धालु, संत और कल्पवासी अमृत स्नान में शामिल हुए। इस महाकुंभ की विशेषता यह भी रही कि पहली बार सभी चार पीठों के शंकराचार्य इस आयोजन में उपस्थित हुए और उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की।