Beating Retreat Ceremony Attari-Wagah Border: भारत आज 76वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। देशभर में इस मौके पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज पंजाब के अमृतसर जिले स्थित अटारी-वाघा बॉर्डर पर बीटिंग रिट्रीट कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जहां बीएसएफ के जवानों ने देशभक्ति से भर देने वाला प्रदर्शन दिखाया।
अटारी और वाघा बॉर्डर भारत और पाकिस्तान के बीच स्थित है। अटारी भारत में है, जबकि वाघा पाकिस्तान में है। इस कार्यक्रम के दौरान भारतीय जवानों की परेड, जोशीले नारों और राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत माहौल ने हर किसी का दिल छू लिया। भारतीय दर्शकों ने ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारों से आसमान गूंज उठा।
स्थानीय लोग और पर्यटक भारतीय जवानों की वीरता और समर्पण की तारीफ करते दिखे। इस खास अवसर पर कई गणमान्य व्यक्तियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
VIDEO | Republic Day 2025: 'Beating Retreat' ceremony underway at Attari-Wagah Border in Punjab's Amritsar.
(Full video available on PTI Videos: https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/LFTgUDylfq
— Press Trust of India (@PTI_News) January 26, 2025
भारत की प्रथम रक्षा पंक्ति – सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों ने 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर अटारी-वाघा सीमा पर बीटिंग द रिट्रीट समारोह का आयोजन किया। इससे पहले, दिल्ली के इंडिया गेट पर कर्तव्य पथ पर भी शानदार कार्यक्रम आयोजित हुआ।
#WATCH | Beating Retreat ceremony at the Attari-Wagah border in Punjab's Amritsar on the occasion of the 76th #RepublicDay pic.twitter.com/PUnEypJwUw
— ANI (@ANI) January 26, 2025