हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने रादौर नगर निगम के क्षेत्र पंजेटो का माजरा, पीर माजरा, रामनगर/आर्य नगर, बैंक कॉलोनी, सुढल व कांसापुर का धन्यवादी दौरा कर हलके की जनता की समस्याएं सुनी और अधिकारियों को समाधान करने के निर्देश दिए।
श्याम सिंह राणा ने रादौर विधानसभा के नगर निगम क्षेत्र में 87 लाख 72 हजार के विकास कार्यों का शिलान्यास किया जिसमें पीर माजरा में 18 लाख 71 हजार के विकास कार्यों में रसोई और शौचालय का, पंजेटो का माजरा में 4 गलियां व पानी की निकासी की पाईपलाईन व 5 गलियां बनवाने के लिए 21 लाख 50 हजार रुपये की राशि का, रामनगर/आर्यनगर में 3 गलियां बनवाने के लिए 47 लाख 51 हजार रुपये की राशि के कार्यों का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि आज भारत देश के संविधान निर्माण के 75 साल पूरे होने पर संविधान गौरव दिवस मनाया गया। उन्होंने सभी जिला वासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि रादौर विधानसभा क्षेत्र में बाबा अम्बेडकर के नाम पर 100 से अधिक भवन बनाये गए।
श्याम सिंह राणा ने सरपंचों के आग्रह पर गांवों में लाइब्रेरी व खेल स्टेडियम बनवाने का आश्वासन दिया।