Saif Ali Khan News: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमले के आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद को 29 जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। यह फैसला शुक्रवार 24 जनवरी को बांद्रा मजिस्ट्रेट कोर्ट ने सुनाया। बता दें कि आरोपी की कस्टडी 24 जनवरी को खत्म हो रही थी, जिसके बाद उसे बांद्रा कोर्ट में पेश किया गया।
इस दौरान कोर्ट ने इस मामले में पर्याप्त प्रगति और अन्य परिणामी पहलुओं की जांच की आवश्यकता पर जोर दिया। अपराध गंभीर है और इसकी सुनवाई सत्र न्यायालय में होगी। हालांकि, अभी यह सामने नहीं आया है कि शहजाद से पूछताछ में पुलिस को क्या-क्या जानकारी हाथ लगी है।
उधर, आरोपी शहजाद के वकील ने कोर्ट में कहा कि सीसीटीवी में दिखा हमलावर और उनका मुवक्किल दोनों अलग-अलग हैं। वहीं, कोर्ट ने कहा कि रिकार्ड से ऐसा कुछ भी नहीं पता चलता कि गिरफ्तारी अवैध है। इस बीत, मुंबई पुलिस मामले में शामिल अन्य साथियों के संदेह के कारण आगे की हिरासत की मांग कर रही है। पुलिस ने कहा कि संदिग्ध व्यक्ति उस हथियार के स्रोत के बारे में जानकारी देने में सहयोग नहीं कर रहा है जिसका उसने अपराध में इस्तेमाल किया था। सीसीटीवी फुटेज के साथ चेहरे की पहचान का मिलान करने के लिए, पुलिस को आरोपी को हिरासत में रखने की आवश्यकता है। पुलिस ने कहा कि हमें अभी भी उसके जूते मिलने बाकी हैं जो उसने अपराध के दौरान पहने थे।
पुलिस ने बताया कि आरोपी का गमछा बरामद कर लिया है, जिसका इस्तेमाल अपराध के दौरान किया गया था। इसके अतिरिक्त, पुलिस कोलकाता निवासी खुकमोनी जहांगीर शेख का बयान दर्ज करेगी, जिसके आधार कार्ड का इस्तेमाल आरोपी ने कोलकाता में सिम कार्ड खरीदने में किया था।
बता दें कि पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि बांग्लादेशी नागरिक द्वारा अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से किए गए हमले के मामले में उनके बयान दर्ज किए गए है। कानून एवं व्यवस्था के संयुक्त पुलिस आयुक्त सत्यनारायण चौधरी के अनुसार, अभिनेता का बयान गुरुवार को उनके आवास ‘सतगुरु शरण’ पर दर्ज किए गए। उन्होंने बताया कि इससे पहले करीना कपूर का बयान भी बांद्रा पुलिस ने दर्ज किया था। बता दें कि बुधवार को मुंबई पुलिस ने सैफ अली खान के बांद्रा स्थित घर से आरोपी के कई फिंगरप्रिंट मिले। ये निशान सीढ़ियों, शौचालय के दरवाज़े और उसके बेटे जेह के कमरे के दरवाज़े के हैंडल समेत कई जगहों पर मिले। पुलिस का मानना है कि ये फिंगरप्रिंट उनकी जांच को आगे बढ़ाने में अहम साबित होंगे।