Maharashstra news: महाराष्ट्र में गुरुवार को हुई एक घटना ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने एक सार्वजनिक कार्यक्रम के मंच पर ऐसी हरकत कर दी, जिसकी जमकर चर्चा हो रही है। यहां तक कि इस घटना पर अजित पवार को मीडिया के सामने सफाई तक देनी पड़ गई।
दरअसल, पुणे के वसंतदादा शुगर इंस्टीट्यूट की वार्षिक के समारोह में चीफ गेस्ट के तौर पर उपमुख्यमंत्री अजित पवार और उनके सगे चाचा शरद पवार पहुंचे थे। यहां पर शरद पवार के बगल में ही शरद पवार की सीट थी और टेबिल पर दोनों के नाम की नेम प्लेट अगल-बगल में लगी थी लेकिन अजित पवार ने ऐसी हरकत की जिसके कारण अजित पवार की आलोचना हो रही है।
बता दें महाराष्ट्र की उपमुख्यमंत्री अजित पवार राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) के संरक्षक शरद पवार के भतीजे हैं। वसंतदादा शुगर इंस्टीट्यूट की वार्षिक सामारोह में दोनों ही पहुंचे थे लेकिन अजित पवार ने मंच पर जानबूझकर बैठने की व्यवस्था बदलवा दी ताकि उन्हें अपने चाचा शरद पवार के साथ न बैठना पड़े।
अजित पवार ने बदल दी नेम प्लेट
अजित पवार ने मंच के टेबल पर लगी नेम प्लेट बदलने की मामूली सी हरकत कर दी। जिस पर सभी की नजर भी पड़ गई। टेबल पर नाम की प्लेट बदलकर अजित ने अपने चाचा के बजाय नवनियुक्त सहकारिता मंत्री बाबासाहेब पाटिल के बगल में अपनी नेम प्लेट रखवा दी और वहां बैठ गए।
हालांकि, मतभेद होने के बावजूद अजीत और शरद पवार दोनों ने अपने भाषणों में एक-दूसरे का संक्षिप्त रूप से जिक्र किया। इस घटना ने राजनीतिक हलकों और मीडिया में तुरंत अटकलों और चर्चाओं को जन्म दिया।
गौरतलब है कि अजित पवार और शरद पवार के बीच तनाव को सामने वाली ये पहली घटना नहीं है। जनवरी की शुरुआत में, बारामती में एक कृषि प्रदर्शनी के उद्घाटन के दौरान, दोनों ने एक मंच साझा किया, फिर भी उन्होंने बातचीत में शामिल होने से परहेज किया। जबकि अजित पवार ने अपने भाषण में अपने चाचा का जिक्र किया, शरद पवार ने स्पष्ट रूप से जवाब देने से परहेज किया।