Maharashtra News: महाराष्ट्र की महायुति सरकार में चल रही खींचतान के बीच शिवसेना यूबीटी सांसद संजय राउत ने ऐसा दावा कर दिया है जिसके बाद राज्य की राजनीति में भूचाल आ गया है। संजय राउत ने दावा किया कि महाराष्ट्र को जल्द ही तीसरा नया उपमुख्यमंत्री मिलने वाला है।
इसके साथ ही संजय राउत ने एक और चौंकाने वाला दावा किया कि महाराष्ट्र का ये तीसरा नया डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे की शिवसेना से होगा। हालांकि संजय राउत ने तीसरे संभावित सीएम का नाम नहीं बोला है लेकिन कहा है कि ये डिप्टी सीएम शिंदे शिवसेना से होगा।
संजय राउत ने शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए अपने पुराने सहयोगी और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ् शिंदे पर जमकर हमला बोला। संजय राउत ने कहा “ये लाचार और डरपोक लोग हैं। ये सब ईडी और सीबीआई के डर के मारे भाग गए हैं लेकिन ये बात पक्की है कि मोदी और अमित शाह इनको भी नहीं छोड़ेगे।” संजय राउत ने इसके साथ ही कहा कि जल्द ही महाराष्ट्र को नया डिप्टी सीएम मिलने है और वो नया डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे की पार्टी से ही होगा। इसके साथ ही राउत बोले आप बस देखते रहिए अब आगे क्या-क्या होता है।
संजय राउत बोले- कौन एकनाथ शिंदे?
गुरुवार को एकनाथ शिंदे की रैली हुई थी, जिसमें सोनू निमग के शो और उसके बाद शिंदे ने भाषण भी दिया था। जिस पर तंज कसते हुए संजय राउत ने कहा कौन एकनाथ शिंदे? एकनाथ शिंदे का शिवसेना से क्या संबंध है। राउत बोले- कल सिंगर सोनू निमगका ऑर्केस्ट्रा था जिसमें सोनू निगम को पैसा देकर शो करवाया गया था, जिसके बलबूते लोगों की भीड़ जुटाई गई और उसी में कुछ लोगों ने भाषण दिया। आपकी चड्ढी का जो नाड़ा है वो… एकनाथ शिंदे ने कहा उद्धव सेना ठाकरे की शिवसेना में दम नहीं है? इस बात पर संजय राउत बोले “ये कहने वाले पहले अपनी चड्ढ़ी संभालो। आपकी चड्ढी का जो नाड़ा है वो दिल्ली में है। उसे दिल्ली वाले कभी भी खींच लेंगे और आप नंगे हो जाएंगे। ये हमारी फितरत नहीं है हम अपने पैरों पर अपनी ताकत से मजबूती से खड़े हैं। सत्ता आती है और चली जाती है, हम सत्ता के लिए पैदा नहीं हुए हैं। संगठन है हमारा, महाराष्ट्र है हमारा और देश भी हमारा है आप जैसे लाचार और बेईमान लोग आते हैं और चले जाते हैं। इतिहास में उनका कोई वजूद नहीं रहता है।”
https://twitter.com/i/status/1882649218831233501