महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रुति चौधरी ने किया क्रेच का निरीक्षण
सिविल सचिवालय स्थित क्रेच में व्यवस्थाओं का लिया जायजा
मौजूद स्टाफ व बच्चों की माताओं से की बातचीत
कामकाजी महिलाओं की सुविधा के लिए बनाया गया है क्रेच
6 महीने से 6 साल तक के बच्चों को दिया जाता है क्रेच में एडमिशन
आज सिविल सचिवालय स्थित क्रेच सेंटर का निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान मौजूद स्टाफ और बच्चों की माताओं से बातचीत कर उनकी समस्याओं और सुझावों को समझा।
कामकाजी महिलाओं की सुविधा के लिए बनाए गए इन क्रेच सेंटर में 6 महीने से 6 साल तक के बच्चों को एडमिशन दिया जाता है। हमारा प्रयास है कि क्रेच की व्यवस्थाएं और अधिक सुदृढ़ हों, ताकि कामकाजी महिलाओं को अपने बच्चों की देखभाल के लिए बेहतरीन सुविधा मिल सके।