मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में हुई हाई पॉवर परचेज कमेटी की बैठक
HPPC की मैराथन बैठक करीब आठ घण्टे चली
*इसके बाद मुख्यमंत्री नायब सैनी HPPC के फैसलों की जानकारी दी*
आज देश के पीएम मोदी ने बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ योजना के 10 वर्ष पूरे हुए है
आज ही के दिन पीएम मोदी ने इस कुरीति को समाप्त करने की शुरुआत पानीपत से की थी
2014 में 861 था जो आज बढ़कर के 910 हो गया है ये कुरीति समाप्ति की तरफ जा रही है
इस विषय को सरकार की तरफ से गंभीरता से लिया जा रहा है ताकि इस भेदभाव को दूर करने में महत्वपु भूमिका निभाई जाए– सीएम
बालिका को शिक्षा और सपने पूरे करने का अवसर उन तक पहुंचे इस विषय में भी सरकार काम कर रही है– सीएम
*सीएम ने कहा HPPC की बैठक में 26 एजेंडे आए थे, 19 को मंजूरी दी गई*
804 करोड़ रुपए के एजेंडों को मंजूरी दी गई है
डीलर्स के साथ निगोशिएशन के साथ 30 करोड़ रुपए बचे है
सरकारी की कोशिश है जनहित के पैसे की बचत की जा सके– सीएम
लोगो तक सुविधाएं पहुंचे उसको लेकर सरकार तीव्र गति से काम कर रही है– सीएम
सीवरेज को सफाई मशीनों के साथ हो इसको लेकर भी मंजूरी दी गई है– सीएम
अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए है बेटियों के सपने पूरे करने में सरकार की योजनाओं को घर घर तक पहुंचाए– सीएम
हरियाणा की प्री बजट बैठकों पर सीएम का बयान*
प्री बजट बैठकें हर वर्ग के साथ हुई है, उनके अच्छे सुझाव हमारे पास है ताकि युवाओं को इनका लाभ मिल सके
महिलाओं के साथ भी प्री बजट की बैठके हुई, उनके सुझाव लिए है ताकि बजट के अंदर हर वर्ग का सुझाव लेकर अच्छा बजट पेश किया जाए इसको लेकर पोर्टल भी बनाया है
दिल्ली विधानसभा चुनाव में हरियाणा बीजेपी 32 सीट पर काम कर रही है
32 सीटे हरियाणा के कार्यकर्ताओं को दी गई है, वह प्रचार प्रसार में लगे हुए है
दिल्ली के अंदर बीजेपी बड़े मैंडेट के साथ सरकार बनाने जा रही है
कांग्रेस और आप एक थैली के चट्टे बट्टे है हरियाणा में तो दोनों पार्टियों ने कुश्ती भी लड़ ली है
दोनों पार्टियां कांग्रेस और आप भ्रष्टाचार में लिप्त है– सीएम