दिल्ली चुनाव पर मुख्यमंत्री नायब सैनी का बयान*
अरविंद केजरीवाल सरकार के प्रति लोगों में बड़ा रोष है, क्योंकि केजरीवाल ने दिल्ली की जनता के साथ झूठे वायदे किए है
दिल्ली को पेरिस नहीं बना पाए लेकिन अपने घर को पेरिस जरूर बना दिया
झाड़ू ने दिल्ली में गंद फैला दिया है, यही झाड़ू है जो सफाई करता है अगर इसको ऊपर उठा ले तो भूत उतार देता है
केजरीवाल का भ्रष्टाचार के अंदर बाल-बाल फसा हुआ है, केजरीवाल ने अपने सपने तो पूरे किए लेकिन जिनको सपने दिखाए थे उनके सपने चकनाचूर कर दिए है
*जब दिल्ली चुनावों का रिजल्ट आएगा आप की एक भी सीट नहीं आएगी, केजरीवाल को मदरसों में दाखिल करवाना पड़ेगा– सीएम*
दिल्ली के लोगो से कहा भी है कि केजरीवाल से पीछा छुड़वाओ– सीएम