IItian Baba T20 World Cup 2024: महाकुंभ जबसे शुरू हुआ है, हर दिन लाखों की संख्या में लोग प्रयागराज पहुंच रहे हैं. पिछले दिनों IITian बाबा खूब चर्चाओं में बने रहे हैं. उन्होंने आईआईटी बॉम्बे से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. अब उनका एक और वीडियो वायरल हो चला है, जिसमें वो दावा कर रहे हैं कि उनके कारण ही भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीता था. याद दिला दें कि पिछले वर्ष टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी.
एक मीडिया इंटरव्यू में IITian बाबा से पूछा गया कि क्या वो क्रिकेट देखते हैं. इसके जवाब में उन्होंने कहा, “हां, मैंने क्रिकेट बहुत देखा है. मैंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी भारत को जिताया था. मैं बार-बार बोल रहा था कि हार्दिक पांड्या को गेंदबाजी दो, लेकिन रोहित शर्मा ऐसा कर ही नहीं रहे थे.”
कैसे जिताया वर्ल्ड कप?
बता दें कि IITian बाबा का असली नाम अभय सिंह है, उन्होंने तरीका भी बताया कि कैसे उन्होंने भारत को टी20 वर्ल्ड कप का खिताब दिलाया था. उन्होंने बताया, “यहां बैठकर आपको सिग्नल से जुड़ना है और वो सिग्नल यदि लाइव आ रहा है तो आपको समझना होगा कि वो एनर्जी एक ही रूप में आ रही है. वही एनर्जी तरंगों के रूप में टावर से टकराती है. अब एनर्जी उस टावर तक कैसे पहुंची, दरअसल कैमरा ने उस एनर्जी को अपने अंदर समाया था. सच्चाई यह है कि आप मैच को लाइव देख रहे हैं, लेकिन बीच में जानकारी का हेरफेर हो रहा है, जिसे तकनीकी भाषा में कोड-डिकोड भी कह सकते हैं.”
भारत दूसरी बार बना था विश्व विजेता
भारत ने पहली बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब 2007 में एमएस धोनी की कप्तानी में जीता था. उसके बाद टीम इंडिया को 17 साल इंतजार करना पड़ा. आखिरकार रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने कुल दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप जीता था. भारतीय टीम के लिए यह जीत बहुत यादगार इसलिए भी बनी क्योंकि उसने बिना कोई मैच हारे खिताब पर कब्जा जमाया था.