Yogi Cabinet Meeting In Maha Kumbh: उत्तर प्रदेश स्थित प्रयागराज में महाकुंभ में होने वाली योगी मंत्रिमंडल की बैठक को लेकर बड़ी खबर आई है. श्रद्धालुओं को असुविधा से बचाने के लिए बैठक का स्थान बदला गया है. अब योगी कैबिनेट की बैठकमेला प्राधिकरण के आई ट्रिपल सी सभागार के बजाय अरैल में होगी. कैबिनेट बैठक अरैल के त्रिवेणी संकुल में बुधवार को दोपहर 12 बजे होगी. सीएम योगी पूरे मंत्रिमंडल के साथ त्रिवेणी संगम में डुबकी भी लगाएंगे.
कैबिनेट बैठक से पहले त्रिवेणी संगम की पावन धारा में पूरे मंत्रिमंडल के साथ स्नान करेंगे. साल 2019 कुम्भ में भी सीएम योगी ने पूरी कैबिनेट के साथ संगम में आस्था की डुबकी लगाई थी.
मंत्रिमंडल की बैठक में योगी सरकार के सभी 54 मंत्रियों को बुलाया गया है. इस बैठक में प्रदेश को कई सौगात देने वाली योजनाओं और प्रस्तावों को मंजूरी दी जाएगी. कैबिनेट बैठक के बाद सभी मंत्री अरैल वीआईपी घाट से मोटर बोट के जरिए संगम जाएंगे. यहां सीएम योगी समेत सभी मंत्री गंगा स्नान के बाद विधिवत पूजन करेंगे.