*BREAKING NEWS*
*दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, “किसी भी देश के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा बहुत बड़ा विषय है। जहां तक भाजपा की बात है, हमने आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की बात कही थी और मोदी सरकार का 11 वर्षों का रिकॉर्ड ये कहता भी है। नक्सलवाद को जड़ से खत्म करने का काम भी हम कर रहे हैं। हमारे लिए सदैव ‘राष्ट्र प्रथम’ रहा है। लेकिन कुछ राजनीतिक दल ऐसे हैं, जो इन देशविरोधी ताकतों से हाथ मिलाते हैं, राजनीतिक लाभ के लिए उनसे चंदा भी पाते हैं और फिर मौन साध लेते हैं…ये डबल डेटिंग करने वाले राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल बाहर से कुछ और अंदर से एक ही नजर आते हैं। सर्जिकल स्ट्राइक हो, एयर स्ट्राइक हो या अफजल गुरु की फांसी का मुद्दा हो, इन सब विषयों पर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी इकट्ठे नजर आए..”*
अनुराग ठाकुर ने कहा, “आम आदमी पार्टी, कांग्रेस के घोटालों की बात करने आई थी। लेकिन उनका छाप जो आम आदमी पार्टी है वो A- अराजकता, अलगाववाद, आतंकवाद, अफवाहें फैलाने और अपराधियों को शरण देने के लिए जाना जाता है। ऐसी कौन सी मजबूरी है कि इन देशविरोधी ताकतों से हाथ मिलाना जरूरी है..अफजल गुरु की फांसी की सजा माफ कराने के लिए किसकी NGO सामने आई, किसके रिश्तेदार और मां-बाप उसका हिस्सा थे? आतिशी जी और अरविंद केजरीवाल जी इसका जवाब देंगे या होंठ सिले रहेंगे..”*