दिल्ली चुनाव के लिए बीजेपी ने खोल दिया खजाना! घोषणा पत्र में कैश, गैस और फ्री योजनाओं के बड़े ऐलान..* भारतीय जनता पार्टी ने भी दिल्ली में मुफ्त योजनाओं को आगे बढ़ाने का ऐलान कर ही दिया। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी का संकल्प पत्र जारी करते हुए कहा कि हमारी सरकार बनी तो महिला समृद्धि योजना के तहत दिल्ली की महिलाओं को प्रति माह 2,500 रुपये दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली में लागू जनकल्याण की योजनाओं को भी जारी रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना और महिला व्यय वंदन योजना के तहत 5-5 लाख रुपये की राशि में 5-5 लाख रुपये और जोड़ा जाएगा और इस तरह दोनों योजनाओं की सीमा दिल्ली में दोगुनी होकर 10-10 लाख रुपये हो जाएगी।
दिल्ली में बिजली-पानी और महिलाओं के लिए बस यात्रा फ्री रहेगी। बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में यह वादा किया है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने घोषणा पत्र के प्रमुख बिंदुओं की जानकारी देते हुए कहा कि बीजेपी दिल्ली में जन कल्याण की सारी योजनाओं को बरकरार रखेगी।
महिला समृद्धि योजना के तहत महिला समृद्धि योजना के तहत बीजेपी दिल्ली की महिलाओं को प्रति माह 2,500 रुपये दी जाएंगी। वहीं, गरीब परिवारों को 500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर जबकि होली और दिवाली में एक-एक गैस सिलेंडर फ्री दी जाएगी।