प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को दिल्ली में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 का औपचारिक रूप से उद्धाटन किया. इस दौरान प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में पीएम मोदी के साथ केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद रहे. इस दौरान पीएम मोदी ने ऑटो एक्सपो में आई गाड़ियों के बारे में भी जानकारी हासिल की.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछली बार जब मैं आपके बीच आया था तब लोकसभा के चुनाव ज्यादा दूर नहीं थे. तब मैंने आप सबके विश्वास के कारण कहा था कि अगली बार भी भारत मोबिलिटी एक्सपो में जरूर आऊंगा. देश ने तीसरी बार हमें आशीर्वाद दिया. आप सभी ने हमें यहां बुलाया. मैं इसके लिए आप सभी का आभार व्यक्त करता हूं.
‘काफी बढ़ गया भारत की मोबिलिटी एक्सपो का दायरा’
पीएम मोदी ने कहा कि, ‘मुझे खुशी है कि इस वर्ष भारत मोबिलिटी एक्सपो का दायरा काफी बढ़ गया है. पिछले साल 800 ज्यादा एग्जीक्यूटर्स ने हिस्सा लिया, 1.50 लाख से ज्यादा लोगों ने विजिट किया. इस बार भारत मंडपम के साथ-साथ द्वारिका के यशोभूमि और ग्रेटर नोएडा में इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में भी ये एक्सपो चल रहा है. आने वाले पांच-छह दिनों में बहुत बड़ी संख्या में लोग यहां आएंगे. अनेक नई गाड़ियां भी यहां लॉन्च होने वाली हैं. ये दिखाता है कि भारत में मोबिलिटी के फ्यूचर को लेकर कितनी पॉजिटिविट है. यहां कुछ एग्जीविशिन में विजिट करने उन्हें देखने का का अवसर मुझे मिला.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया रतन टाटा को याद
पीएम मोदी ने कहा कि, ‘भारत की ऑटोमोटिव इंडस्ट्री फैंटास्टिक भी है और फ्यूचर रेडी भी. भारत के ऑटो सेक्टर के इतने बड़े आयोजन में मैं आज रतन टाटाजी और ओसोमो सुजुकी जी को भी याद करूंगा. भारत के ऑटो सेक्टर की ग्रोथ में, मिडिल क्लास का सपने को पूरा करने में इन दोनों महानुभावों का बहुत बड़ा योगदान रहा है. मुझे भरोसा है कि रतन टाटा और ओसोमो सुजुकी जी की लेगेसी पूरे मोबिलिटी सेक्टर को इंस्पायर करती रहेगी.
एक साल में बिके ढाई करोड़ वाहन- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि आज का भारत एक्सप्रेसन से भरा हुआ है, युवा ऊर्जा से भरा हुआ है यही एक्सप्रेसन हमें भारत की ओटोमोटिव इंडस्ट्री में दिखाई देती है. बीते साल भारत की ऑटोमोटिव इंडस्ट्री करीब 12 प्रतिशत की ग्रोथ से आगे बढ़ी है. मेक इन इंडिया, मैक ऑफ द वर्ल्ड के मंत्र पर चलते हुए अब एक्सपोर्ट भी बढ़ रहा है. इतनी तो दुनिया के तो कई देशों की जनसंख्या नहीं है जितनी भारत में गाड़ियां बिक रही हैं. एक साल में करीब ढाई करोड़ गाड़ियां बिकना ये दिखाता है कि भारत में डिमांड लगातार कैसे बढ़ रही है. ये दिखाता है कि जब मोबिलिटी के फ्यूचर की बात आती है तो भारत को इतने बड़ी उम्मीद के साथ देखा जा रहा है.