दिल्ली विधानसभा चुनाव जीतने के लिए हमने पहले से ही तैयारी शुरू कर दी थी
दिल्ली के लिए हमारा प्लान तैयार है
दिल्ली में भाजपा बड़े बहुमत से सरकार बनाने जा रही है
आम आदमी पार्टी को लेकर बोले सतीश पूनिया
*यह कहावत है कि काट की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती*
केजरीवाल जी की हांडी कई बार चढ़ चुकी है
दिल्ली में भ्रष्टाचार के किस दिल्ली के गली-गली में चर्चाओं का विषय है
दिल्ली में जितना प्रदूषण का स्तर है उतना ही भ्रष्टाचार का स्तर है
उसे प्रदूषण से निपटने के लिए दिल्ली के जनता पूरी तरीके से तैयार है
दिल्ली की जनता दिल से वोट करेगी और बीजेपी के लिए वोट करेगी
दिल्ली में हमारे कैबिनेट मंत्री और सांसद लगातार प्रचार कर रहे हैं
कांग्रेस को लेकर बोले सतीश पूनिया
*कांग्रेस मुंगेरीलाल की हसीन सपने देख रही है दिल्ली में कांग्रेस इतना कर लेती है तो बहुत अच्छा है*
कांग्रेस को सपने रात में देखना चाहिए पर कांग्रेस दिन में सपने देख रही है।