*पंचकूला ब्रेकिंग*
नवनियुक्त पटवारियों का ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने की शिरकत
*कार्यक्रम के बाद राजस्व मंत्री विपुल गोयल का बयान*
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने नवनियुक्त पटवारियों को शुभकामनाएं देते हुए पारदर्शिता से काम करने को कहा है
मुख्यमंत्री ने कहा है पटवारी सरकार की पारदर्शिता की नीतियों का प्रचार, ईमानदारी और बिना भेदभाव के काम करें
पटवारी जनता की दिक्कतें कम करें और जनता के बीच जाकर काम करें
मुख्यमंत्री ने आज पटवारी की ट्रेनिंग पीरियड को डेढ़ साल से घटकर एक साल करने की घोषणा की है– विपुल गोयल
इसके साथ ही पटवारियों का कार्यकाल जॉइनिंग से ही शुरू हो जाएगा– विपुल गोयल
—
नौकरियों में पारदर्शिता नहीं होने के विपक्ष के आरोपों पर राजस्व मंत्री विपुल गोयल का पलटवार
आज हरियाणा में विपक्ष के पास कहने के लिए कुछ नहीं है
विपक्ष की हालत खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे जैसी हुई पड़ी है
लोकतंत्र में सही और गलत का पैमाना जनता के वोट होते हैं
जनता ने तीसरी बार हरियाणा में बीजेपी की सरकार बनाई है जो साबित करती है जनता बीजेपी की नीति में विश्वास करती है
बेहतर होगा कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाने की बजाय अपना आत्म मंथन करें
अब तक कांग्रेस LOP और संगठन क्यों नहीं बना पाई
शायद कांग्रेस की नियत में खोट है इसीलिए तीसरी बार जनता ने उन्हें नकार दिया– विपुल गोयल