नई दिल्लीः विदेश मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि सरकार द्वारा सात मई को कोविड-19 महामारी के चलते शुरू किए गए ‘वंदे भारत’ मिशन के तहत 17.22 लाख भारतीय स्वदेश लौट चुके हैं।
मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में बताया कि एक अक्टूबर से शुरू हुए मिशन के सातवें चरण के तहत 25 देशों से 873 अंतरराष्ट्रीय उड़ान निर्धारित की गई हैं, जो इस पूरे महीने संचालित रहेंगी। श्रीवास्तव ने कहा कि सात अक्टूबर तक वंदे भारत मिशन के तहत विभिन्न माध्यमों से 17.22 लाख भारतीय स्वदेश लौट चुके हैं।