*करनाल में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने किसान आंदोलन के मुद्दे पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि किसानों का मुद्दा पंजाब सरकार का है। हरियाणा में ऐसा कुछ नहीं है।*
मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों से बातचीत करने की कोशिश की है, और दो-तीन बार बातचीत का ऑफर भी दे चुकी है, लेकिन कोई भी किसान उस कमेटी से मिलने नहीं आया।
दरअसल, केंद्रीय मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर करनाल में कर्ण कमल कार्यालय के कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस दौरान उनसे किसान आंदोलन को लेकर सवाल पूछा गया। जिस पर उन्होंने किसानों पर बातचीत न करने का आरोप लगाया।