*हरियाणा में अब अपना आशियाना बनाना होगा महंगा*
फ्लैट, प्लॉट या घर बनाना बनाने के लिए ज्यादा खर्च करना होगा
साल 2015 के बाद सरकार ने EDC यानी बाह्य विकास शुल्क में 20 प्रतिशत बढ़ोतरी की
प्रदेश में बढ़ा हुआ ईडीसी 1जनवरी से हुआ लागू
EDC में बढ़ोतरी का पैसा बिल्डर उपभोक्ताओं से वसूलेंगे
कॉमर्शियल, इंडस्ट्रीयल प्लॉट भी होंगे महंगे
टाडन एंड कंट्री प्लानिंग डिपार्टमेंट ने ईडीसी को लेकर प्रदेश को छह जोन में बांटा
गुड़गांव को हाईपर पोटेंशियल जोन में शामिल किया
हाई पोटेंशियल जोन-1 में फरीदाबाद, सोहना और ग्वाल पहाड़ी क्षेत्र शामिल
इन इलाकों सबसे ज्यादा ईडीसी लगेगा
हाई पोटेंशियल जोन-2 में सोनीपत, कुंडली और पानीपत को शामिल किया गया है
आर्थिक जोन में विकास को लेकर पटौदी, हेलीमंडी, फरुखनगर को लो पोटेंशियल जोन से हटाकर मीडियम पोटेंशियल जोन में शामिल किया गया
पंचकूला के लिए अलग से ईडीसी तय की गई है
मीडियम पोटेंशियल जोन में अंबाला, करनाल, कुरुक्षेत्र, बहादुरगढ़, हिसार, राोहतक, रेवाड़ी, बावल, रेवाड़ी, पलवल, जगाधरी-यमुनानगर, धारूहेड़ा, पृथला, गन्नौर, होडल व मांगड़ बहु को शामिल किया गया
लो पोटेंशियल जोन में भिवानी, फतेहाबाद, जींद कैथल, महेंद्रगढ़, नारनौल, सिरसा और झज्जर शामिल किए हैं
लॉ पोटेंशियल जोन-2 में हथीन, मेवात, नूंह, तावड़ु, नारायणगढ़, तरावड़ी, घरोंडा, इंद्री, असंध, शाहबाद, हांसी, अग्रोहा, नरवाना, दादरी, रतिया और टोहना को रखा गया है