हरियाणा मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा
नव वर्ष के आगमन पर माता मनसा देवी मंदिर में शीश नवाजने का मौका मिला है
2025 हरियाणा प्रदेश के लोगों के लिए मंगलकारी हो, हमारा हरियाणा विकास की गति से नई ऊंचाइयों को छूए।
प्रदेशवासियों के उत्तम स्वास्थ्य माता के चरणों में कामना की है
प्रदेश को आगे बढ़ने का काम प्रधानमंत्री के नेतृत्व में करेंगे
2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प है, हमारा हरियाणा भी विकसित होगा
संकल्प पत्र में जो वायदे किए हैं काफी फायदे पूरे कर रहे हैं, धीरे-धीरे सभी वादों को पूरा करने का काम करेंगें
डायलिसिस को फ्री किया है, पट्टेदार किसानों को मालिकाना हक देने संबंधी, 24000 से ज्यादा युवाओं को पिछले दिनों रोजगार देने समेत काफी काम किए है और भी काम करेंगे
2025 की प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देता हूं
किसान आंदोलन के मुद्दे पर बोले मुख्यमंत्री नायब सैनी
SC ने एक कमेटी बनाई हुई है जो लगातार किसने की संपर्क में है उनसे बातचीत कर रही है और माननीय सुप्रीम कोर्ट उसको फॉलो कर रहे हैं
हमने हरियाणा की किसानों की 100% फसल एमएसपी पर खरीदने का निर्णय किया है और हम खरीद रहे हैं
14 फैसले हम पहले ही खरीद रहे थे हमने अब 100% फसल खरीदने का निर्णय हमने किया है विधानसभा के अंदर हमने अभी पिछले दिनों नोटिफिकेशन जारी किया है
किसान को यह गारंटी दी है कि उसकी 100% फसल हम एमएसपी पर खरीदेंगे
लगातार पिछले 10 वर्षों में जो मोदी सरकार ने किसान हित में मजबूत कदम उठाए हैं आज तक इतिहास में किसी सरकार ने वह कम नहीं उठाए हैं क्योंकि किसान के नाम के ऊपर दलों ने राजनीति की है