दिल्ली
ईडी ने अप्पू घर गुरुग्राम की 42 एकड़ जमीन की जब्त
अप्पू घर की गुरुग्राम के सेक्टर 29 की 25 एकड़ और सेक्टर 52 की 170 एकड़ जमीन की जब्त
तकरीबन 121 करोड रुपए की संपत्ति की गई जब्त
कंपनी द्वारा निवेशको का पैसा हड़प निजी काम में इस्तेमाल करने का आरोप
इंटरनेशनल रिक्रिएशन एंड एम्यूजमेंट लिमिटेड पर गुरुग्राम के सेक्टर-29 और 52ए में दुकानों,अन्य स्थान के आवंटन के वादे पर लगभग 1500 निवेशकों से 400 करोड़ रुपए से अधिक एकत्र करने का था आरोप
ईडी के अनुसार कम्पनी परियोजना को कंपनी तय समय सीमा में पूरा नहीं कर पाई
कम्पनी द्वारा निवेशकों को मासिक सुनिश्चित रिटर्न का भुगतान भी नहीं किया था