Atul Subhash Row: AI इंजीनियर अतुल सुभाष मामले में आए दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं। अतुल के परिजन जहां न्याय की मांग कर रहे हैं। वहीं, अतुल सुभाष मामले पर अब वकील प्रिया जैन का बड़ा बयान सामने आया है। प्रिय जैन ने कहा, ‘यह आत्महत्या नहीं है, बल्कि यह हत्या है।’
अतुल सुभाष की वकील प्रिय जैन ने न्यूज़ एएनआई के पॉडकास्ट में फिल्म थी इडियट का जिक्र करते हुए कहा, जैसे फिल्म में स्टूडेंट ने आई क्विट लिखा दिया था और आमिर खान ने बोमन ईरानी को बोला था कि ये सुसाइड नहीं मर्डर है। उन्होंने आगे कहा कि आई थिंक मीडिया ट्रायल में क्या है जस्ट फॉक्स द वाइफ एंम हर फैमली..सिस्टम इस रिस्पांसिबल है इट्स नॉट सुसाइड इस ए मर्डर।
उन्होंने कहा कि रिस्पांसिबल लाइक ही प्रोसेसेस आर पनिशमेंट। अगर हम एनसीआरबी का डाटा देखें तो पूरे साल में 1.8 लाख सुसाइड हुए है। अगर 1.2 लाख वर कमिटेड मेन यानी 70 प्रतिशत। इस दौरान पॉडकास्ट में बोलते हुए वकील प्रिय जैन ने कहा कि बहुत सारे आदमी तो इस मुद्दे को उठाते नहीं है। क्योंकि, वह सोचते है कि समाज उनपर हंसेगा।