Delhi Crime: राजधानी दिल्ली को नशा-मुक्त बनाने के अभियान के तहत किये गए एक खास ऑपरेशन में क्राइम ब्रांच की एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ)ने बड़ी कामयाबी हासिल की है. क्राइम ब्रांच की टीम ने राष्ट्रव्यापी नार्को सिंडिकेट के तीन मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ भारी मात्रा में विभिन्न ड्रग्स की खेप और पैकिंग मटीरियल-मशीनरी बरामद की है. जिसकी कीमत इंटनेशनल मार्केट में एक करोड़ रुपये बताई जा रही है.
नशा मुक्त दिल्ली अभियान में मिली बड़ी सफलता
पुलिस अधिकारी ने बताया कि दिल्ली के उपराज्यपाल के 2027 तक दिल्ली को नशा-मुक्त बनाने के विजन के तहत चलाये जा रहे अभियान में डीसीपी भीष्म सिंह के मार्गदर्शन और एसीपी राजकुमार की देखरेख में इंस्पेक्टर जसबीर सिंह के नेतृत्व वाली टीम ने नशे के कारोबारियों के इस सिंडिकेट का खुलासा करने के कमायाबी पाई है.
राष्ट्रव्यापी ऑर्गनाइज्ड सिंडिकेट का भंडाफोड़
अधिकारी ने बताया कि नए साल के मौके पर जश्न के दौरान आयोजित होने वाली रेव पार्टियों के ड्रग्स की खपत के मद्देनजर एएनटीएफ की टीम ड्रग्स और इसके तस्करों के बारे में जानकारी जुटाने में लगी हुई थी. मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने इस ऑर्गनाइज्ड सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया है जो प्रतिबंधित नार्कोटिक्स बनाने और सप्लाई में लिप्त था.
कई राज्यों से जुड़े सप्लाई के तार
पुलिस के अनुसार इस ऑपरेशन के दौरान टैबलेट, सिरप और उनकी तैयारी और पैकेजिंग के लिए उपयोग की जाने वाली मशीनरी सहित भारी मात्रा में नशीले पदार्थ जब्त किए गए हैं, जिसकी कीमत एक करोड़ रुपये है. यह सिंडिकेट दिल्ली-एनसीआर समेत हरियाणा, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड आदि में इन प्रतिबंधित नशीले पदार्थों की आपूर्ति में लिप्त है. बरामद टैबलेट उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में आपूर्तिकर्ताओं से जुड़े हैं. पुलिस इस मामले में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर पूरे नेटवर्क के खुलासे में जुट गई है.